Haj Yatra 2020: फिर बढ़ी आवेदन की तिथि, अब 23 दिसंबर तक होंगे आवेदन
आवेदक कम होने पर हज कमेटी ऑफ इंडिया ने तीसरी बार तिथि बढ़ाई है।
Haj Yatra 2020: फिर बढ़ी आवेदन की तिथि, अब 23 दिसंबर तक होंगे आवेदन
बरेली। हज यात्रा 2020 के लिए आवेदकों की कम संख्या को देखते हुए हज कमेटी ऑफ इण्डिया ने एक बार फिर आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर थी लेकिन आवेदकों की संख्या कम होने के कारण एक बार फिर ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया है, अब 23 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकेगा। बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने आज आवेदन करने के लिए हज यात्रियों को आवेदन करने का एक और मौका दिया है जो हज यात्री पिछली तिथियों में आवेदन नही कर सके हैं वो अब 23 दिसम्बर 2019 तक आवेदन ऑनलाइन कर सकते है। आवेदक कम होने पर हज कमेटी ऑफ इंडिया ने तीसरी बार तिथि बढ़ाई है। इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार व हज कमेटी ऑफ इंडिया से मांग करते हुए कहा कि हज आवेदन की घटती संख्या पर विचार करें और हज फॉर्म को ऑनलाइन साथ ऑफलाइन भी करें। महंगी होती हज यात्रा को सस्ता करें और जीवन मे एक बार हज करने की पाबंदी को भी हटाया जाए जिससे आज़मीने हज की संख्या में बढ़ावा होगा।
Hindi News / Bareilly / Haj Yatra 2020: फिर बढ़ी आवेदन की तिथि, अब 23 दिसंबर तक होंगे आवेदन