राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच त्रिशूल एयरबेस से यूनिवर्सिटी लाया गया। जहाँ पर दीक्षांत समारोह से पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्य अतिथि परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती और कुलपति अनिल शुक्ल ने केमिकल साइंस विभाग के सामने पौधारोपण किया। इसके बाद नारियल फोड़कर गर्ल्स हास्टल, पांचाल म्यूजियम की वीथिका और केंद्रीय लाइब्रेरी में लगे लाइब्रेरी ऑटोमेशन साफ्टवेयर का उद्घाटन किया। साथ ही पेड़ों की छाव में बने गुरुकुल पंडाल का भी उद्धाटन किया।