नाना के साथ दवाई लेने आई थी लड़की
बिथरी चैनपुर के गांव निवासी महिला ने बताया 16 जनवरी को उसकी 15 वर्षीय बेटी अपने नाना के साथ तीन सौ बेड अस्पताल में दवा लेने आई थी। उनका 20 वर्षीय भतीजा इस दौरान उनकी बेटी को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया। नाना ने तीन सौ बेड अस्पताल में लड़की को काफी खोजने का प्रयास किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। नाना ने लड़की के माता-पिता को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिवार के अन्य लोगों ने भी तलाश की, उसके बाद आरोपी चचेरे भाई पर मुकदमा कराया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में बारादरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसके मोबाइल नंबर की जानकारी हासिल करने के बाद पुलिस ने उसका मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिया है। पुलिस आरोपी और लड़की की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा। इंस्पेक्टर बारादरी धनंजय पांडे का कहना है कि लड़की को बरामद कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।