scriptब्लू व्हेल के बाद एक और ‘मौत’ का गेम, सेकंड स्टेज पार करते ही छात्रा ने दी जान | Girl committed suicide after playing Spelling Bee Quiz game | Patrika News
बरेली

ब्लू व्हेल के बाद एक और ‘मौत’ का गेम, सेकंड स्टेज पार करते ही छात्रा ने दी जान

छात्रा स्पेलिंग बी गेम की किताबें भी पढ़ती थी, जिसमें आग लगाने का जिक्र था।

बरेलीMar 23, 2018 / 04:43 pm

अमित शर्मा

Blue Whale Game
बरेली। इज्जतनगर की कुर्मांचल नगर कॉलोनी में आठवीं की छात्रा ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली छात्रा को इलाज के लिए सेना के अस्पताल में ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्रा की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्रा के छोटे भाई का कहना है कि गेम खेलने के बाद दीदी ने आग लगा ली।

भाई ने बताई असलियत

कुर्मांचल नगर कॉलोनी के रहने वाले रवि कुमार एयरफोर्स में सार्जेंट हैं उनकी बेटी वंशिका उर्फ पीहू सेंट फ्रांसिस स्कूल में आठवीं की छात्रा थी इसी स्कूल में वंशिका का छोटा भाई धैर्य चौथी क्लास में पढ़ता है। गुरुवार को दोनों भाई बहन घर में अकेले थे इसी बीच वंशिका मकान के ऊपर वाले फ्लोर पर गई और मिट्टी का तेल छिड़क कर खुद को आग लगा ली। आग ने वंशिका को अपनी चपेट में ले लिया जिसके बाद उसने बचने के लिए अपने भाई को आवाज लगाई, भाई ने ऊपर जाकर जब देखा तो वंशिका आग की लपटों के घिरी हुई थी। उसने अपनी बहन को बचाने की कोशिश की और पड़ोसियों को सूचना दी जिसके बाद डायल 100 को पड़ोसियों ने सूचना दी। वंशिका को इलाज के लिए सेना के अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। वंशिका के भाई ने बताया कि वो मोबाइल पर गेम खेलते हुए ऊपर गई थी जिसके बाद उसने खुद को आग लगा ली। बताया जा रहा है कि वंशिका स्पेलिंग बी गेम खेलती थी और उसकी दो स्टेज पार कर चुकी थी वंशिका ने स्पेलिंग बी की किताबें भी मंगाई थीं और किताबों में आग लगाने की बात करती थी।

अकेले थे भाई बहन

वंशिका के पिता रवि कुमार एयरफोर्स में सार्जेंट है जबकि मां श्वेता सिटी हार्ट स्कूल में टीचर हैं। माता पिता की जॉब के कारण दोनों बच्चे घर पर अकेले ही रहते थे और गुरुवार को वंशिका ने जब आत्मघाती कदम उठाया तो उसे बचाने के लिए घर में कोई बड़ा सदस्य नहीं था।
तनाव के कारण की सुसाइड

वही वंशिका की मौत के बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी सिटी रोहित सिंह साजवान के अनुसार वंशिका किसी बात को लेकर तनाव में थी, जिसके कारण उसने ये आत्मघाती कदम उठाया है।

Hindi News / Bareilly / ब्लू व्हेल के बाद एक और ‘मौत’ का गेम, सेकंड स्टेज पार करते ही छात्रा ने दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो