एक भाई जेल में, दूसरा अभी भी फरार
आईसीएल कंपनी के जरिए लुभावनी स्कीम के जरिये करोड़ों रुपये ठगने वाले गोला बंधुओं में से एक जेल में है और दूसरा अब भी फरार है। परेशान निवेशकों ने आईसीएल के मालिक आरके गोला और उसके सहयोगी जितेंद्र को पकड़कर पुलिस को सौंपा था। गोला बंधुओं पर प्रेमनगर थाने में और अन्य जिलों में कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
एसएसपी अनुराग आर्य के आने के बाद कार्रवाई हो रही तेज
एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर प्रेमनगर पुलिस ने गोला बंधुओं के खिलाफ कार्रवाई की समीक्षा की है और उनका गैंग चार्ट तैयार किया है। इस गैंग के खिलाफ कई मामलों की चार्जशीट तैयार हो चुकी है, और जल्द ही इनके गैंग चार्ट को सार्वजनिक किया जाएगा। पुलिस ने पाया है कि गोला बंधुओं ने अपनी संपत्ति परिजनों और रिश्तेदारों के नाम कर रखी है। इस संपत्ति की जांच जारी है, और गैंगस्टर कानून के तहत इसे जब्त करने का काम शुरू किया जाएगा।
अन्य जिलों में भी दर्ज हुए 17 मुकदमे
निवेशकों के साथ ठगी के मामले में बरेली के अलावा बदायूं, पीलीभीत शाहजहांपुर और अन्य जिलों में भी करीब 17 मुकदमे दर्ज हुए हैं। पुलिस अब गोला बंधुओं की बेनामी संपत्ति का पता लगा रही है ताकि अधिकतम संपत्ति जब्त की जा सके।