बरेली। मालियो की पुलिया के पास राष्ट्रीय गोरक्षक दल ने छोटा हाथी को रूकवाया। गाड़ी के अंदर क्रूरता पूर्वक चार भैंसे बंधी होने का कारण पूछा तो आरोपी कुर्बानी देने की बात कहने लगे तो उन्होंने पुलिस बुला ली। पुलिस ने चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया।
बरेली•Jun 18, 2023 / 02:53 pm•
Avanish Pandey
Hindi News / Bareilly / छोटा हाथी में ठूस रखी थी चार भैंसे, देने जा रहे थे कुर्बानी, राष्ट्रीय गोरक्षक दल ने पुलिस में पकड़वाया