scriptछोटा हाथी में ठूस रखी थी चार भैंसे, देने जा रहे थे कुर्बानी, राष्ट्रीय गोरक्षक दल ने पुलिस में पकड़वाया | Four buffaloes were stuffed in a small elephant, were going to sacrifi | Patrika News
बरेली

छोटा हाथी में ठूस रखी थी चार भैंसे, देने जा रहे थे कुर्बानी, राष्ट्रीय गोरक्षक दल ने पुलिस में पकड़वाया

बरेली। मालियो की पुलिया के पास राष्ट्रीय गोरक्षक दल ने छोटा हाथी को रूकवाया। गाड़ी के अंदर क्रूरता पूर्वक चार भैंसे बंधी होने का कारण पूछा तो आरोपी कुर्बानी देने की बात कहने लगे तो उन्होंने पुलिस बुला ली। पुलिस ने चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया।

बरेलीJun 18, 2023 / 02:53 pm

Avanish Pandey

taskar.jpg
पशु ले जाने का नहीं मिला अनुमति पत्र

सुभाषनगर के नेकपुर निवासी राष्ट्रीय गोरक्षक दल के जिला अध्यक्ष अरूण पटेल ने बताया कि शनिवार को मालियों की पुलिया पर छोटा हाथी में भैंसों को ठूसकर क्रूरता पूर्वक ले जाया जा रहा था। मौके पर गाड़ी रूकवाकर कैंट के नकटिया निवासी शाकिम को पकड़ लिया गया। गाड़ी में चार भैंसे बंधी थी। न तो चालक के पास पशु ले जाने का कोई अनुमति पत्र मिला न पशुओं का मेडिकल सर्टिफिकेट मिला। उन्होंने बताया गया कि चालक इतनी तेज वाहन चला रहा था कि पशुओं के चोट लग रही थी। इस दौरान मालिक लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गया। झगड़ा बढ़ता देख वह पीछे हट गए और पुलिस को सूचना दे दी।
घर पर आरोपी करते है अवैध कटान

स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी पशुओं कुर्बानी देते है। घर पर ही पशुओं का अवैध कटान करते है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गाड़ी को सीज कर दिया।

Hindi News / Bareilly / छोटा हाथी में ठूस रखी थी चार भैंसे, देने जा रहे थे कुर्बानी, राष्ट्रीय गोरक्षक दल ने पुलिस में पकड़वाया

ट्रेंडिंग वीडियो