पांच बाइक ले गया पीलीभीत रोड पर बाइक का शो रूम है जहाँ पर क्योलड़िया के शो रूम का मालिक अपने साथियों के साथ बाइक लेने पहुंचा था। सद्दाम के कहने पर शो रूम के मैनेजर ने पांच बाइक लोडर में लोड कर दी। जब शो रूम के मैनेजर ने पैमेंट के लिए बोला तो सद्दाम हुसैन ने शो रूम के मैनेजर सुशांत कुमार को अतीक अहमद का नाम लेकर धमकाया और कहा कि तुम जानते नहीं हो अतीक अहमद से मेरे बहुत अच्छे सम्बन्ध है और तुम एक रुपया भी नहीं वसूल कर पाओगे। ये कह कर सद्दाम पांच बाइक ले कर चला गया जिसके बाद मैनेजर ने बारादरी पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस ने की कार्रवाई मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की और क्योलड़िया से सभी पांच बाइक बरामद कर ली इसके साथ ही सद्दाम समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बारादरी इंस्पेक्टर का कहना है कि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।