scriptससुर ने की तीन शादियां, महिला बन गई बिन ब्याही मां, शादी से एक माह पूर्व थी गर्भवती, बच्चा मेरा नहीं… | Patrika News
बरेली

ससुर ने की तीन शादियां, महिला बन गई बिन ब्याही मां, शादी से एक माह पूर्व थी गर्भवती, बच्चा मेरा नहीं…

पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में अजीबो गरीब मामले पहुंचे। जिन्होंने वर्तमान परिदृश्य में रिश्तों की नई परिभाषा को गढ़ने और समझने की ओर इंगित किया है

बरेलीNov 16, 2024 / 11:33 am

Avanish Pandey

बरेली। पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में अजीबो गरीब मामले पहुंचे। जिन्होंने वर्तमान परिदृश्य में रिश्तों की नई परिभाषा को गढ़ने और समझने की ओर इंगित किया है, या यूं कहें तो हमारी विरासत संस्कृति और सभ्यता रिश्तो के अनोखे परिवर्तनों से गुजर रही है। जहां अब परिवार का समाज में समायोजन उन्हें अलग-थलग कर रहा है। परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी और उनके परिजनों के बीच जमकर बहस हुई।

फतेहगंज पश्चिमी के एक युवक और उसकी पत्नी के बीच विवाद

युवक ने दावा किया कि उसकी पत्नी शादी से एक माह पहले ही गर्भवती थी। उसने कहा कि बच्चा उसका नहीं है और वह पत्नी से अलग होना चाहता है। उसने पत्नी का सामान लौटाकर रिश्ता खत्म करने की मांग की। दूसरी ओर, पत्नी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया। महिला के मायके वालों ने युवक पर गंभीर आरोप लगाए, जिससे विवाद और बढ़ गया। हालांकि, परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों के बीच सुलह नहीं हो सकी।

दूसरा मामला: पूर्व प्रेमी का आरोप

सुभाषनगर की एक महिला की चार महीने पहले फिरोजाबाद के युवक से शादी हुई थी। पति का आरोप है कि पत्नी के संबंध अभी भी उसके पूर्व प्रेमी से हैं, जो उनकी भाभी का भाई है। पति ने बताया कि प्रेमी दो महीने से उनके घर में रह रहा था। महिला ने पति के परिवार पर पलटवार करते हुए ससुर पर आरोप लगाया कि उनकी तीन शादियां हो चुकी हैं। इस पर ससुर ने आरोपों को स्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने तीनों शादियां की थीं। कोई भी रिश्ता गलत नहीं है।

पति ने पिता को भी ठहराया जिम्मेदार

युवक ने कहा कि उसकी वर्तमान स्थिति के लिए उसकी पत्नी के साथ-साथ उसके पिता भी जिम्मेदार हैं। उसने बताया कि पिता के दबाव में आकर उसने अंतरजातीय विवाह नहीं किया और इस महिला से शादी की। अब उसने पत्नी से तलाक की मांग की है।

अन्य विवाद भी पहुंचे परामर्श केंद्र

इन दो प्रमुख मामलों के अलावा, पति-पत्नी के बीच झगड़ों से जुड़े कई अन्य मामले भी परिवार परामर्श केंद्र पहुंचे। हालांकि, अधिकांश मामलों में सुलह नहीं हो सकी और विवाद बरकरार है। यह घटनाएं समाज में वैवाहिक संबंधों में आने वाली जटिलताओं और उनके समाधान की बढ़ती आवश्यकता को उजागर करती हैं।

Hindi News / Bareilly / ससुर ने की तीन शादियां, महिला बन गई बिन ब्याही मां, शादी से एक माह पूर्व थी गर्भवती, बच्चा मेरा नहीं…

ट्रेंडिंग वीडियो