किड्स टीम के खिलाड़ियों की लगी पहले बोली
आईएमएपीएल के चेयरमैन डॉ. राजीव गोयल ने बताया कि शाम चार बजे से आईएमए हॉल में डॉक्टर और उनके परिजन एकत्र हुए। सबसे पहले किड्स टीम के खिलाड़ियों की नीलामी हुई, जिसमें डॉ. पवन गोयल के बेटे रिशित गोयल और डॉ. अंशु अग्रवाल की बेटी समृद्धि को 5,100 रुपये की बोली पर खरीदा गया। वेटरन्स टीम में डॉ. अतुल टंडन के लिए 10,000 रुपये की बोली लगी।
फीमेल टीम में सीमा माहेश्वरी सबसे महंगी प्लेयर
फीमेल टीम के लिए डॉ. सीमा माहेश्वरी पर 8,800 रुपये की बोली लगी। इसके बाद फैमिली टीम की नीलामी हुई, जिसमें फीमेल, किड्स और मेल खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई गई। इस श्रेणी में किड्स टीम में दिव्या अग्रवाल के लिए 10,000 रुपये, डॉ. अतुल गंगवार के लिए 24,800 रुपये और पारुल कामथान के लिए 8,000 रुपये की बोली लगाई गई। इस आयोजन में आईएमए के अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह, सचिव डॉ. रतनपाल सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. शिवम कामथान सहित कई अन्य चिकित्सक भी उपस्थित रहे।