बरेली

दिवाली गिफ्ट : पीआरओ समेत नौ दरोगा बने इंस्पेक्टर, एसएसपी ने रैंक चिन्ह लगाकर दी बधाई, जाने कौन

शासन के आदेश पर जिले के नौ सब-इंस्पेक्टरों को इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नत किया गया है, जिसमें एसएसपी के पीआरओ जितेंद्र कुमार भी शामिल हैं

बरेलीNov 03, 2024 / 11:34 am

Avanish Pandey

बरेली। शासन के आदेश पर जिले के नौ सब-इंस्पेक्टरों को इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नत किया गया है, जिसमें एसएसपी के पीआरओ जितेंद्र कुमार भी शामिल हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने सभी को रैंक के प्रतीक चिह्न (स्टार) लगाकर सम्मानित किया और उन्हें उनके प्रमोशन पर बधाई दी।

इन दरोगाओं को मिली प्रोन्नति

प्रोन्नत हुए पुलिस अधिकारियों में कोतवाली के एसआई सुभाष कुमार, बिशारतगंज के रूप नारायण सिंह और अरविंद सिंह, शाही के दिलीप कुमार, और भुता के रामवीर सिंह शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, थाना अलीगंज के एसआई कामेश कुमार सिंह, बिथरी चैनपुर के एसएसआई वेद सिंह, और इज्जतनगर के एसआई श्रवण कुमार भी इस सूची में हैं।

एसपी ने सभी को दी बधाई, अब मिलेगी नई तैनाती

एसएसपी अनुराग आर्य ने सभी नव-प्रोन्नत अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें निरंतर मेहनत और निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। सभी दरोगा अपने तैनाती स्थल पर ही इंस्पेक्टर हो गए हैं। जल्द ही उन्हें नए कार्य स्थल पर तैनती दी जाएगी। इनमें से कुछ को थानों का भी प्रभार मिलने की संभावना है।

# में अब तक

लिव इन रिलेशन: दोस्तों के साथ प्रेमी ने की कार में नर्स की हत्या की कोशिश, सर में मारी बोतल

US Elections के लिए वोटिंग जारी, जानिए भारत से कितनी अलग है यहां की चुनाव प्रक्रिया

यूपी में बंद सिनेमाघरों की फिर से बहार लौटेगी, सरकार ने दी प्रोत्साहन योजना, करना होगा ये काम

अटल सेतु पर वनवे ट्रैफिक, बदायूं से बरेली नहीं आएंगी गाड़ियां, साइन बोर्ड और रिफ्लेक्टेड लाइटें लगाई गईं

ट्रंप या हैरिस…कौन जीतेगा अमेरिका का चुनाव? इस जानवर ने की ये भविष्यवाणी

डीएम की बड़ी कार्रवाई, शस्त्र और पटाखा लाइसेंस के घोटालेबाज असलहा बाबू नरेंद्र प्रताप सस्पेंड

शहीद बाबा दीप सिंह द्वार के लोकार्पण में उमड़ा सर्व समाज

श्रीराम द्वार के उद्घाटन समारोह में सुनाई दी जय राम के नारों की गूंज

US Election 2024: भारत के लिए कौन सही रहेगा, Kamala Harris या Donald Trump?

US Election 2024: वोटिंग टाइम, एग्जिट पोल और भारतीय समय के अनुसार रिज़ल्ट

Hindi News / Bareilly / दिवाली गिफ्ट : पीआरओ समेत नौ दरोगा बने इंस्पेक्टर, एसएसपी ने रैंक चिन्ह लगाकर दी बधाई, जाने कौन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.