इन फर्मों पर इतने का ठोका गया जुर्माना
नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी वार्डों का निरीक्षण करने के निर्देश दिया। निरीक्षण के लिए वार्ड 55 सैदपुर हाकिंस में पता चला कि डोर टू डोर एजेंसी समय से कूड़ कलेक्शन नहीं कर रही है। इस पर एजेंसी पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वार्ड 46 गांधीपुरम निजी एजेंसी के सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। खाली प्लाट कूड़े से भरे थे और सफाई व्यवस्था ठीक नहीं थी। दोनों एजेंसियों पर 10 हजार रुपये जुर्माना एजेंसी पर लगाया गया है।
कई वार्डों में सफाई कर्मचारी और सफाई नायक गैरहाजिर
निरीक्षण के दौरान कई वार्डों में 20 स्थाई कर्मचारी गैरहाजिर मिले। उनकी जगह पर दूसरे लोग काम कर रहे थे इसी के साथ सफाई नायक भी गैरहाजिर पाए गए। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने गैरहाजिर कर्मचारियों को एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं, साथ ही सभी से जवाब मांगा गया है।