दीपों की रोशनी से जगमगाया था परेड ग्राउंड
परेड ग्राउंड पर दीपों से “बरेली पुलिस,” “दीपक,” और “स्वास्तिक” जैसे विशेष आकृतियाँ बनाई गईं, जो दिवाली के इस पर्व पर बेहद आकर्षक दिख रही थीं। बरेली पुलिस की इस अनूठी पहल में प्रमुख अधिकारी, एडीजी रमित शर्मा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ. राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, और एसएसपी अनुराग आर्य भी शामिल हुए। आयोजन की कलाकृतियों को ड्रोन के माध्यम से कैप्चर किया गया और फोटोग्राफी राज्य शासन को भेजी गई।
शानदार तस्वीरों को एक्स पर किया ट्वीट
डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस कार्यक्रम की तस्वीरों को अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर साझा करते हुए बरेली पुलिस की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह दीपोत्सव पूरे राज्य में एक मिसाल है और बरेली पुलिस को इस आयोजन के लिए सम्मानित किया जाएगा।