scriptपोस्टर प्रतियोगिता में छाया और उर्वशी ने बाजी मारी | Chhaya and Urvashi won the poster competition | Patrika News
बरेली

पोस्टर प्रतियोगिता में छाया और उर्वशी ने बाजी मारी

बरेली। विश्व पर्यावरण दिवस पर मानव सेवा क्लब की ओर से प्रेम नगर ब्रजलोक कालोनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में पर्यावरण पोस्टर प्रतियोगिता के विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। जूनियर वर्ग में छाया प्रथम, प्रज्ञा द्वितीय और शौर्या सक्सेना तीसरे स्थान पर रहीं। सीनियर वर्ग में उर्वशी, अनीता और आरविष खान ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तीसरा स्थान प्राप्त किया। ज्योति, सुमन,वंदना, काजल, बैशाली और गौरी मौर्या को सान्त्वना पुरस्कार मिला।

बरेलीJun 05, 2023 / 07:35 pm

Avanish Pandey

urvashi.jpeg
विश्व पर्यावरण दिवस पर मानव सेवा क्लब की पोस्टर प्रतियोगता

प्रतियोगिता में 80 विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर अच्छे पोस्टर बनाये

विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और स्मृति-चिन्ह बांटे

निर्णायक में पर्यावरणविद डॉ. आलोक खरे ,शिक्षाविद प्रो.एन. एल.शर्मा और क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और स्मृति-चिन्ह बांटे। बरेली कालेज में वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक खरे ने कहा कि पौधे लगाने से ज्यादा जरूरी उनकी रक्षा करना है। पौधे ईश्वर समान हैं। इनकी प्रति दिन पूजा करें क्योंकि इनके कारण हम सब जीवित हैं। लोगों ने पौधों की रक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान प्रतियोगिता में दोनों वर्गों के लगभग 80 विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर अच्छे पोस्टर बनाये। इस दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को जागरूक किया गया। इस मौके पर ए. एल.गुप्ता, मुकेश कुमार, विपिन गर्ग, सक्सेना ,राजीव सक्सेना सुरेश बाबू मिश्रा, जितेंद्र सक्सेना, सुधीर मोहन, मीरा मोहन, इं. डी. डी. शर्मा समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Hindi News / Bareilly / पोस्टर प्रतियोगिता में छाया और उर्वशी ने बाजी मारी

ट्रेंडिंग वीडियो