बरेली

बुजुर्ग की पिटाई मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज, हिंदू युवा वाहिनी ने बताया जिहादी, कार्रवाई की मांग

मॉडल टाउन की नीलकंठ कॉलोनी निवासी बुजुर्ग हिन्दू कारोबारी हरवंश लाल की हत्या पर हिन्दू युवा वाहिनी ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। वाहिनी जिलाध्यक्ष सर्वेश सिंह ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के सगीर का परिवार अपने घर में मांस पकाता था, और उसके अवशेष बाहर फेंक देते थे।

बरेलीJan 16, 2025 / 08:29 pm

Avanish Pandey

मृतक हरवंश लाल का फाइल फोटो

बरेली। मॉडल टाउन की नीलकंठ कॉलोनी निवासी बुजुर्ग हिन्दू कारोबारी हरवंश लाल की हत्या पर हिन्दू युवा वाहिनी ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। वाहिनी जिलाध्यक्ष सर्वेश सिंह ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के सगीर का परिवार अपने घर में मांस पकाता था, और उसके अवशेष बाहर फेंक देते थे। जिसकी वजह से दुर्गंध फैलती थी। महाकुंभ के माहौल को देखते हुए हिन्दू परिवार ने मुस्लिम परिवार से मांस के अवशेष बाहर नहीं फेंकने की बात कही थी। इसी से गुस्साए मुस्लिम परिवार ने बुजुर्ग कारोबारी की पीटकर हत्या कर दी। मामला गैर इरादतन हत्या का नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या का है। जल्द ही जिहादी हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो हिन्दू युवा वाहिनी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।

एक घंटा सड़क पर शव रखकर हंगामा करते रहे परिजन

बुजुर्ग हरवंश लाल के परिजनों ने स्टेडियम रोड नीलकंठ कॉलोनी के गेट पर शव को रखकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजन काफी देर तक रोड को जाम करके नारेबाजी करते रहे। सूचना पर बारादरी इंस्पेक्टर और मॉडल टाउन चौकी प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे गए। कुछ देर बाद ही सीओ प्रथम पंकज भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन वह मानने को तैयारी नहीं हुए। करीब पौन घंटे तक हंगामा होता रहा। उसके बाद एसपी सिटी मानुष पारीक ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बात की। उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा बंद कर शव को रोड से हटा लिया।

बुधवार शाम को हुई थी घटना

नीलकंठ कॉलोनी निवासी हेमंत ने बुधवार शाम बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय को सूचना दी थी कि पड़ोसी सगीर अहमद व उनके बेटे इमरान ने उनके पिता हरबंस लाल (79) की पीटकर हत्या कर दी है। बताया कि पिता घर की चहारदीवारी पर फाइबर शीट लगवा रहे थे। तभी सगीर अहमद व उसके परिजन दीवार पर नट बोल्ट लगाने का विरोध करने लगे। आरोप है कि सगीर आदि ने हरबंस लाल की पिटाई कर उन्हें धक्का दे दिया। इससे हरबंस लाल गिर गए और उनकी तबीयत बिगड़ गई। हेमंत के मुताबिक उनके पिता हृदय रोगी थे। वह उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए, पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हेमंत ने सगीर व इमरान पर पिता की पिटाई करने व धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगाया। सगीर का कहना था कि केवल बहस हुई थी। उन्होंने कोई मारपीट नहीं की। पुलिस ने आरोपी के घर में लगे कैमरा का डीवीआर कब्जे में ले लिया। शव का पोस्टमार्टम कराया।

आरोपी घर से फरार पुलिस तलाश में जुटी

बुजुर्ग की मौत के बाद से ही आरोपी पड़ोसी अपने परिवार के साथ घर से फरार हो गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश मेु जुटी है। बारादरी पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। परिजन इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए, और उनके मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाए। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पाण्डेय ने बताया कि गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं।

Hindi News / Bareilly / बुजुर्ग की पिटाई मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज, हिंदू युवा वाहिनी ने बताया जिहादी, कार्रवाई की मांग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.