scriptCanara Bank : ऑफिसर्स एसोसिएशन जनरल सेक्रेटरी के रवि कुमार बोले टेक्नोलॉजी के साथ, बैंकों में बढ़े रोजगार के अवसर | Canara Bank: Officers Association General Secretary Ravi Kumar said th | Patrika News
बरेली

Canara Bank : ऑफिसर्स एसोसिएशन जनरल सेक्रेटरी के रवि कुमार बोले टेक्नोलॉजी के साथ, बैंकों में बढ़े रोजगार के अवसर

बरेली। केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी के रवि कुमार ने कहा कि टेक्नोलॉजी बढ़ाने के साथ ही बैंकों में रोजगार के अवसर भी बड़े हैं। कोरोना काल में जब सभी सेक्टर बंद हो गए थे। पूरे देश भर में बैंक की एक भी शाखा बंद नहीं हुई। के रवि कुमार दिल्ली मुरादाबाद के बाद रविवार दोपहर बाद बरेली पहुंचे। एग्जीक्यूटिव क्लब में 200 से ज्यादा बैंक के पदाधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रशंसा की साथ ही बैंक की उपलब्धियों के बारे में बताया।

बरेलीSep 17, 2023 / 08:04 pm

Avanish Pandey

canera.jpg
50 हजार से ज्यादा अधिकारियों का संगठन है सीबीओ

पत्रकारों से बातचीत में केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी के रवि कुमार ने कहा कि यहां बरेली रीजन के 5 जिलों की 41 शाखाओं से पदाधिकारी आए हैं। उन्होंने केनरा बैंक ऑफिसर्स द्वारा किए गए चार्ट ऑफ डिमांड पर भी प्रकाश डाला। कहा कि आज सीबीओ 50 हजार से अधिक अधिकारियों वाला संगठन बन गया है। उनके कल्याण के लिए मैनेजमेंट से नई-नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। कर्मचारी और अधिकारियों के काम के मध्य तनाव कम कर हम उन्हें बेहतर माहौल मुहैया करवा रहे हैं। लखनऊ अंचल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट धनंजय सिंह ने भी बैठक को संबोधित किया ओजीएस अंशुमान सिंह, डीजीएस विवेक श्रीवास्तव ने केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
बुके, गुलदस्ता के साथ नारेबाजी कर किया जनरल सेक्रेटरी का भव्य स्वागत

बरेली केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने अपने जनरल सेक्रेटरी के रवि कुमार का फूल और गुलदस्ता देकर नारेबाजी के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्रीय सचिव रश्मि शर्मा ने जनरल सेक्रेटरी रवि कुमार व उनके साथ आए सदस्यों और पदाधिकारियों का बरेली रीजन की ओर से स्वागत किया। संगठन गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की कार्यक्रम में बरेली के क्षेत्रीय प्रमुख संदीप सक्सेना, मंडल प्रबंधक महेश पांडेय, निखिल कपूर,पवन खुराना, पवन मिश्रा, सचिन शुक्ला, राजेश, अंकित गुप्ता, संजय सहगल, अनुपम आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Bareilly / Canara Bank : ऑफिसर्स एसोसिएशन जनरल सेक्रेटरी के रवि कुमार बोले टेक्नोलॉजी के साथ, बैंकों में बढ़े रोजगार के अवसर

ट्रेंडिंग वीडियो