scriptvideo: त्रिवेणी एक्सप्रेस में टीटी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल | bribe video of tt viral of Triveni Express | Patrika News
बरेली

video: त्रिवेणी एक्सप्रेस में टीटी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

टीटी की वसूली का वीडियो भी यात्री ने बना लिया और वीडियो को वायरल कर दिया।

बरेलीNov 01, 2018 / 09:10 am

suchita mishra

 त्रिवेणी एक्सप्रेस में टीटी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

video: त्रिवेणी एक्सप्रेस में टीटी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

बरेली। त्रिवेणी एक्सप्रेस के टीटी का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो गया है। टीटी यात्री से स्लीपर में बैठाने के एवज में रूपये लेते हुए वीडियो में दिख रहा है। त्रिवेणी एक्सप्रेस बरेली से चलती है जिसमे टीटी रूपये लेकर यात्रियों को स्लीपर में बैठा देता था। बरेली से हरदोई जा रहे एक यात्री ने टीटी को रूपये देने का स्टिंग कर लिया और बाद में टीटी के वीडियो को वायरल कर दिया। वायरल वीडियो मुरादाबाद मंडल के डीआरएम और सीनीयर डीसीएम के पास भी पहुंचा।
ये भी पढ़ें

#runforunity : तस्वीरों में देखिये रन फॉर यूनिटी

100 रूपये में बेच दी सीट

त्रिवेणी एक्सप्रेस के टीटी राजेश वर्मा त्रिवेणी एक्सप्रेस में चेकिंग कर रहे थे इस दौरान स्लीपर क्लास में सवार एक युवक की जब टीटी ने जांच की तो उसके पास हरदोई तक का वोटिंग टिकट था। जिस पर टीटी ने उसको कार्रवाई की धमकी दी जिसके बाद टीटी ने यात्री से 100 रूपये वसूल लिए। टीटी की वसूली का वीडियो भी यात्री ने बना लिया और वीडियो को वायरल कर दिया।
ये भी पढ़ें

रन फॉर यूनिटी में ही भिड़े भाजपाई- देखें वीडियो

टीटी हुआ सस्पेंड

टीटी की वसूली का वायरल वीडियो मुरादाबाद के डीआरएम और सीनियर डीसीएम विवेक शर्मा तक भी पहुंचा जिसके बाद रेलवे ने कार्रवाई करते हुए टीटी को सस्पेंड कर दिया।

Hindi News/ Bareilly / video: त्रिवेणी एक्सप्रेस में टीटी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो