scriptरिश्वतखोर जेई और संविदा कर्मचारी सस्पेंड, बिजली चोरी के छापे का वीडियो डिलीट करने में फंसे | Patrika News
बरेली

रिश्वतखोर जेई और संविदा कर्मचारी सस्पेंड, बिजली चोरी के छापे का वीडियो डिलीट करने में फंसे

किला क्षेत्र में बिजली चोरी की सूचना मिलने पर जांच करने पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों ने चोरी पकड़ने के बाद घूस लेकर मामला रफा-दफा कर दिया। इस मामले में किला उपकेंद्र के अवर अभियंता (जेई) सुधीर कुमार को निलंबित कर दिया गया है

बरेलीSep 18, 2024 / 09:01 pm

Avanish Pandey

टीजी 2 सूरजपाल,जेई सुधीर,संविदा गुड्डे ( फ़ोटो )

बरेली। किला क्षेत्र में बिजली चोरी की सूचना मिलने पर जांच करने पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों ने चोरी पकड़ने के बाद घूस लेकर मामला रफा-दफा कर दिया। इस मामले में किला उपकेंद्र के अवर अभियंता (जेई) सुधीर कुमार को निलंबित कर दिया गया है और संविदा कर्मचारी फुरकान उर्फ गुड्डे की सेवा समाप्त कर दी गई है। अधिकारियों ने पूरे दिन इस मामले को छिपाने की कोशिश की, लेकिन जांच के बाद सच्चाई सामने आई।
हेल्पलाइन पर की गई थी बिजली चोरी की सूचना

घटना किला उपकेंद्र के मोहल्ला जखीरा, रेती, गढैया और केला बाग की है, जहां किसी ने पावर कॉरपोरेशन के हेल्पलाइन नंबर 1912 पर बिजली चोरी की शिकायत की थी। शिकायत मिलने पर अवर अभियंता सुधीर कुमार, टीजी टू सूरजपाल और संविदा कर्मचारी फुरकान उर्फ गुड्डे जांच के लिए मौके पर पहुंचे। टीम ने चार घरों में कटिया डालकर हो रही बिजली चोरी का वीडियो भी बना लिया। हालांकि, आरोप है कि जांच टीम ने रिपोर्ट दर्ज कराने के बजाय चारों उपभोक्ताओं से पैसे लेकर मामला दबा दिया। इसके बाद टीम ने उपभोक्ताओं के मकानों की वीडियो भी हटा दी। इस पूरे मामले की सूचना मिलने पर अधीक्षण अभियंता अंबा प्रसाद वशिष्ठ ने अधिशासी अभियंता प्रथम महावीर सिंह से जांच कराई, जिसमें आरोप सही पाए गए।
बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता ने की कार्रवाई

जांच के बाद, अधीक्षण अभियंता अंबा प्रसाद वशिष्ठ ने अवर अभियंता सुधीर कुमार को निलंबित कर दिया और उन्हें चतुर्थ डीवीजन से अटैच कर दिया गया। इसके अलावा, टीजी टू सूरजपाल को भी निलंबित कर दिया गया है और संविदा कर्मचारी फुरकान उर्फ गुड्डे की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इस घटना ने बिजली विभाग में भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर कर दिया है और इससे विभाग की साख पर भी सवाल उठे हैं।

Hindi News/ Bareilly / रिश्वतखोर जेई और संविदा कर्मचारी सस्पेंड, बिजली चोरी के छापे का वीडियो डिलीट करने में फंसे

ट्रेंडिंग वीडियो