scriptपीलीभीत बाईपास गोलीकांड में सट्टेबाज पंकज गिरफ्तार, भेजा जेल, निकले छह मुकदमे | Bookie Pankaj arrested in Pilibhit bypass firing case, sent to jail, six cases registered | Patrika News
बरेली

पीलीभीत बाईपास गोलीकांड में सट्टेबाज पंकज गिरफ्तार, भेजा जेल, निकले छह मुकदमे

पीलीभीत बाईपास पर हुए गोलीकांड में वांटेड चल रहे सट्टेबाज पंकज यादव को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ इज्जतनगर थाने में करीब छह मुकदमे दर्ज हैं।

बरेलीSep 22, 2024 / 06:38 pm

Avanish Pandey

बरेली। पीलीभीत बाईपास पर हुए गोलीकांड में वांटेड चल रहे सट्टेबाज पंकज यादव को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ इज्जतनगर थाने में करीब छह मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी का मेडिकल परीक्षण करने के बाद रविवार को उसे जेल भेज दिया गया।
22 जून को प्लाट पर कब्जे को लेकर फायरिंग

मुड़िया अहमदनगर के रहने वाले पंकज यादव का एक ऑडियो आईपीएल के सट्टेबाजों के साथ वायरल हुआ था। पुलिस को उसमें भी उसकी तलाश थी। पीलीभीत बाईपास पर शंकर महादेव मार्बल की दुकान पर कब्जे को लेकर 22 जून को फायरिंग हुई थी। इस मामले में इज्जतनगर थाने में दो मुकदमे दर्ज कराये गये थे। दोनों मुकदमों में पंकज यादव वांटेड चल रहा था। जिसे पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
हीरोपंती के चक्कर में सलाखों के पीछे चला गया पंकज
पंकज के साथी अजयपाल को उसी के गांव में दबंगों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा। उसे पीट पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस उसका मेडिकल परीक्षण कराने जिला अस्पताल लाई थी। पंकज यादव उससे मिलने जिला अस्पताल पहुंच गया। जबकि वह पीलीभीत बाईपास कांड में वांटेड चल रहा था। पुलिस ने वहीं से उसे गिरफ्तार कर लिया। रात भर हवालात में रखने के बाद रविवार को जेल भेज दिया।
गांव में चल रही थी रंजिश
इज्जतनगर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि पंकज यादव के खिलाफ बलवा, हत्या के प्रयास, मारपीट, जान से मारने की धमकी, एससी एसटी समेत कई धाराओं में करीब छह मुकदमे दर्ज हैं। पीलीभीत बाईपास गोलीकांड के दोनों मुकदमों में पंकज यादव वांटेड था। उसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम ने पंकज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य मामलों में भी उसकी भूमिका की जांच पड़ताल की जा रही है।

Hindi News/ Bareilly / पीलीभीत बाईपास गोलीकांड में सट्टेबाज पंकज गिरफ्तार, भेजा जेल, निकले छह मुकदमे

ट्रेंडिंग वीडियो