किराए के मकान में रहकर बेकरी पर काम करता था अनुभव
बिहार के जिला खगड़िया थाना मुफस्सिल के वार्ड नंबर 10 दक्षिणी संसारपुर निवासी 20 वर्षीय अनुभव कुमार पुत्र दयाशंकर राय एक बेकरी में काम करता था। वह इज्जतनगर के वीर सावरकर नगर में किराए के मकान में रह रहा था। मंगलवार शाम करीब पांच बजे उसने रस्सी के सहारे पंखे के कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोस में रह रहे सिरौली निवासी दक्ष पुत्र सचिन ने बताया कि वह जीम के लिए गया हुआ था। वहां से लौटा तो देख अनुभव का शव कुंडे से लटक रहा था।
मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद, जांच शुरु कर दी है। इंस्पेक्टर इज्जतनगर धनंजय पांडेय ने बताया कि कमरे से मृतक के मार्कशीट मिली हैं। जिनके आधार पर मृतक की पहचान की गई। पहचान के बाद अनुभव के परिजनों को सूचना दे दी गई है। अनुभव के कमरे के बराबर में सिरौली का एक युवक रहता था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मृतक के फोन कॉल और जांच के बाद मौत का कारण सामने आएगा।