खमीर बनाने के लिए 150 करोड़ का निवेश अब पश्चिमी बंगाल की खमीर बनाने वाली कंपनी मेगा फूड जोन में करीब 150 करोड़ का निवेश करने जा रही है। प्रस्ताव जमा करा दिया है। यूपीसीडा का दावा है कि, कंपनी की मांग के अनुसार, 12 एकड़ जमीन आवंटित करने की तैयारी दीवाली तक पूरी हो जाएगी।
यह भी पढ़े –
समान गोत्र में शादी करने पर नाराज पंचायत का फरमान, लड़की छोड़ो नही तो समाज से बहिष्कार फसल और दूध की मिलेगी अच्छी कीमत मेगा फूड जोन में फूड उत्पाद बनाने वाली कंपनियों के आने से यूपी के किसान और पशुपालकों को फायदा होगा। रोजगार के साथ-साथ आमदनी भी बढ़ जाएगी। उत्तराखंड किसानों को भी अपनी फसल और दूध की अच्छी कीमत मिल सकेगी।
यूपीसीडा आरएम संतोष कुमार ने कहा कि, पश्चिमी बंगाल की एक बड़ी कंपनी ने मेगा फूड जोन में 12 एकड़ जमीन खमीर बनाने का उद्योग लगाने के लिए जमीन आंवटित करने का प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव पर अमल शुरू किया गया है। उम्मीद है दिवाली तक कंपनी को जमीन आवंटित कर दी जाएगी। मेगा फूड जोन में बड़ी कंपनियां रुचि दिखा रहीं हैं।