scriptBareilly: जब कुर्ते पर शिकायत लिखकर एडीजी कार्यालय पहुंचा युवक, खुद एडीजी भी रह गए दंग, जानें पूरा मामला | bareilly Man accused BJP leader by writing complaint on kurta | Patrika News
बरेली

Bareilly: जब कुर्ते पर शिकायत लिखकर एडीजी कार्यालय पहुंचा युवक, खुद एडीजी भी रह गए दंग, जानें पूरा मामला

Bareilly: पीड़ित ने बताया कि भाजपा नेता ने उसकी 20 लाख रुपए की जमीन को हड़प लिया है। उसने पुलिस से शिकायत की तो सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित ने एडीजी से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है।

बरेलीJun 09, 2022 / 11:45 am

Jyoti Singh

Bareilly: जब कुर्ते पर शिकायत लिखकर एडीजी कार्यालय पहुंचा युवक, खुद एडीजी भी रह गए दंग, जानें पूरा मामला
बरेली में एक युवक ने एडीजी से अनोखे अंदाज में अपनी शिकायत की है। युवक अपनी जमीन पर कब्जा होने से परेशान होकर शिकायत करने एडीजी कार्यालय पहुंचा। इस दौरान पीड़ित ने पूरी शिकायत अपने कुर्ते पर लिख रखी थी। पीड़ित का आरोप है कि भाजपा नेता ने उसकी 20 लाख रुपए की जमीन पर कब्जा जमा लिया है। जिसपर एडीजी ने युवक से शिकायत की पूरी जानकारी ली और तत्काल अमरोहा पुलिस को इस मामले पर जांच करने के आदेश दिए।
यह भी पढ़े – गांव आए तीन मुस्लिम फकीरों से लगवाए जय श्रीराम के नारे, करवाई उठक-बैठक, देखें वीडियो

भाजपा नेता से दस प्रतिशत ब्याज पर लिए थे रुपए

जानकारी के मुताबिक, युवक कैलाश चंद्र अमरोहा देहात के खालसा गांव का रहने वाला है। उसने अफने कुर्ते पर अपनी शिकायत लिखी और इंसाफ की गुहार लगाता हुआ बरेली के एडीजी के ऑफिस पहुंचा। यहां उसने शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि उसने अपने रिश्तेदार भगवानदास से पांच लाख रुपये में जमीन खरीदी थी लेकिन बैनामा नहीं कराया था। इसके बाद जब उसे रुपयों की जरूरत पड़ी तो उसने मदद के लिए भाजपा नेता से 2017 में दस प्रतिशत ब्याज पर डेढ़ लाख रुपये लिए थे।
यह भी पढ़े – राम मंदिर की इन अनोखी मूर्तियों में दिखेगी पूरी रामायण की झलक, और भी कई हैं खासियत

रकम वापस करने पर जबरन कराया बैनामा

पीड़ित ने बताया कि भाजपा नेता ने भगवानदास से जमीन खुद के नाम एग्रीमेंट कराने के बाद कर्ज दिया। इसके कुछ समय बाद उसने ब्याज समेत रकम वापस कर दी। आरोप है कि फिर भी एग्रीमेंट निरस्त नहीं हुया और भगवानदास से जबरन बैनामा करा लिया। पुलिस से शिकायत की तो सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित ने एडीजी से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है। उधर, एडीजी ने इस मामले पर जांच करने के आदेश जारी किए हैं।

Hindi News / Bareilly / Bareilly: जब कुर्ते पर शिकायत लिखकर एडीजी कार्यालय पहुंचा युवक, खुद एडीजी भी रह गए दंग, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो