यह भी पढ़े –
गांव आए तीन मुस्लिम फकीरों से लगवाए जय श्रीराम के नारे, करवाई उठक-बैठक, देखें वीडियो भाजपा नेता से दस प्रतिशत ब्याज पर लिए थे रुपए जानकारी के मुताबिक, युवक कैलाश चंद्र अमरोहा देहात के खालसा गांव का रहने वाला है। उसने अफने कुर्ते पर अपनी शिकायत लिखी और इंसाफ की गुहार लगाता हुआ बरेली के एडीजी के ऑफिस पहुंचा। यहां उसने शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि उसने अपने रिश्तेदार भगवानदास से पांच लाख रुपये में जमीन खरीदी थी लेकिन बैनामा नहीं कराया था। इसके बाद जब उसे रुपयों की जरूरत पड़ी तो उसने मदद के लिए भाजपा नेता से 2017 में दस प्रतिशत ब्याज पर डेढ़ लाख रुपये लिए थे।
यह भी पढ़े –
राम मंदिर की इन अनोखी मूर्तियों में दिखेगी पूरी रामायण की झलक, और भी कई हैं खासियत रकम वापस करने पर जबरन कराया बैनामा पीड़ित ने बताया कि भाजपा नेता ने भगवानदास से जमीन खुद के नाम एग्रीमेंट कराने के बाद कर्ज दिया। इसके कुछ समय बाद उसने ब्याज समेत रकम वापस कर दी। आरोप है कि फिर भी एग्रीमेंट निरस्त नहीं हुया और भगवानदास से जबरन बैनामा करा लिया। पुलिस से शिकायत की तो सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित ने एडीजी से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है। उधर, एडीजी ने इस मामले पर जांच करने के आदेश जारी किए हैं।