बर्खास्त किए गए शिक्षकों में शामिल हैं:
- करिश्मा गुप्ता – इटौआ धुरा उच्च प्राथमिक विद्यालय, बहेड़ी की सहायक अध्यापक, जो जुलाई 2020 से अनुपस्थित हैं।
- शिवांगी – खानपुर प्राथमिक विद्यालय, भुता की शिक्षिका, जो फरवरी 2020 से स्कूल में नहीं आ रही थीं।
- अमित कुमार – अधकटा ब्रह्मानन प्राथमिक विद्यालय, फतेहगंज के सहायक अध्यापक, जो नवंबर 2020 से गैरहाजिर हैं।
- अशोक कुमार – बरगवां प्राथमिक विद्यालय, फरीदपुर के सहायक अध्यापक, जो मई 2019 से अनुपस्थित हैं।
- मधु शर्मा – लालपुर प्राथमिक विद्यालय, फतेहगंज की सहायक अध्यापिका, जो मार्च 2019 से स्कूल में नहीं आ रही थीं।
जांच समिति ने दोषी ठहराया
इन शिक्षकों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए, अनुशासनिक जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में इन्हें दोषी ठहराया और बर्खास्तगी की अनुशंसा की। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि शिक्षकों के खिलाफ सेवा शर्तों के उल्लंघन के कारण यह कार्रवाई की गई।
अन्य मामलों में जांच जारी
इसके अलावा, आलमपुर जाफराबाद के बिहारीपुर प्राथमिक विद्यालय में एक अन्य शिक्षिका भी लंबे समय से अनुपस्थित हैं। बीएसए ने बताया कि इस शिक्षिका के संबंध में सभी रिकॉर्ड मांगे गए हैं और जांच पूरी होने के बाद उनके खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।