सोमवार को देवरनिया थाने के एसआई तेजपाल सिंह को सूचना मिली कि बांग्लादेश के जिला जेस्सोर थाना सारसा के ग्राम बेडी नारायणपुर नाझरन निवासी अनीता देवी पुत्री स्व केशवदास देवरनियां थाना क्षेत्र के ग्राम उदयपुर में रह रही है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। 12:20 बजे महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
वीजा की जांच में खुला राज, सक्रिय हुई टीम पूछताछ में अनीता ने बताया कि उसने मंगलसेन से शादी कर ली थी। तभी से वह देवरनियां में रह रही थी। उसे बांग्लादेश जाना था। इसलिए उसने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। उसने पता में बांग्लादेश का पता लिख दिया। इसपर थाना पुलिस से लेकर खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई और कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा ने बताया कि महिला की 35 साल पहले शादी हुई थी। उसके घर में मोबाइल की सीडीआर खंगाली जा रही है कि उसके बांग्लादेश में किससे बातचीत होती है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई तेजपाल सिंह, महिला कांस्टेबल टिकल और रीतू मौजूद रही।