इंस्टाग्राम से शुरू हुआ प्रेम प्रसंग
महिला की 22 वर्षीय प्रेमी गोविंद से पहली मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। बातचीत की शुरुआत रील्स से हुई, जो बाद में मैसेज और फिर फोन कॉल्स तक बढ़ गई। समय के साथ दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती गई और यह रिश्ता प्यार में बदल गया। इसके बाद महिला ने अपने पति और बच्चों को छोड़कर गोविंद के साथ हरियाणा के पानीपत में रहने का फैसला कर लिया। गोविंद बदायूं जिले के दातागंज का रहने वाला है और हरियाणा में एक प्राइवेट नौकरी करता है।
महिला जुलाई में हुई थी घर से गायब
जुलाई में महिला अचानक अपने घर से लापता हो गई थी। उसके पति ने 26 जुलाई को शेरगढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने छानबीन शुरू की और महिला की लोकेशन पानीपत में मिली, जहां से पुलिस ने महिला और गोविंद को बरामद कर बरेली वापस लाया।
पति और बच्चों की मिन्नतें, लेकिन प्रेमी के साथ जाने पर अड़ी महिला
रविवार को जब महिला को थाने लाया गया, तो उसके पति ने बहुत मिन्नतें कीं कि वह घर वापस लौट आए। इस दौरान उनके दोनों बच्चे भी माता-पिता के बीच हो रहे विवाद को देखकर रोने लगे। हालांकि, महिला अपने प्रेमी के साथ ही जाने पर अड़ी रही। शेरगढ़ थाने के प्रभारी आशुतोष द्विवेदी द्वारा पूछताछ के दौरान भी महिला ने पति के साथ वापस जाने से साफ इनकार कर दिया।
अब पुलिस कराएगी बयान दर्ज
महिला के अड़ियल रुख को देखते हुए पुलिस ने उसे उपजिलाधिकारी के सामने पेश कर बयान दर्ज कराने का फैसला किया है। पुलिस का कहना है कि महिला अपने प्रेमी के साथ रहने के निर्णय पर दृढ़ है, और अब उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।