scriptएडीजी की अनूठी पहल: बरेली जोन में पीएसी बल की सुविधाएं होंगी बेहतर, अफसरों ने लिया जायजा | Patrika News
बरेली

एडीजी की अनूठी पहल: बरेली जोन में पीएसी बल की सुविधाएं होंगी बेहतर, अफसरों ने लिया जायजा

एडीजी रमित शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले पीएसी बल की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है।

बरेलीOct 22, 2024 / 10:41 pm

Avanish Pandey

बरेली। एडीजी रमित शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले पीएसी बल की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जोनभर में तैनात पीएसी बल को मूलभूत सुविधाओं की कोई कमी न हो।

जोन भर में एसपी और एडिशनल एसपी ने देखीं व्यवस्थाएं

एडीजी ने बरेली, मुरादाबाद, संभल, पीलीभीत, रामपुर, बदायूं, अमरोहा, शाहजहांपुर, और बिजनौर जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात पीएसी की पोस्ट का निरीक्षण करें और उनकी सुविधाओं की जांच करें। एडीजी के आदेश के अनुसार, पुलिस कप्तान कम से कम एक पीएसी पोस्ट का निरीक्षण करेंगे, जबकि एडिशनल एसपी दो पोस्ट का जायजा लेंगे। साथ ही, सर्किल ऑफिसर अपने इलाकाई थानेदारों के साथ बाकी पोस्टों का निरीक्षण करेंगे। दो दिवसीय निरीक्षण अभियान के तहत बरेली जोन की सभी 41 पीएसी पोस्टों का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान जमीनी स्तर पर पीएसी बल की सुविधाओं की स्थिति का आकलन किया गया। जोनभर में 32 समस्याएं सामने आईं, जिनमें से 5 समस्याओं का तुरंत समाधान कर दिया गया।

दो दिन के अंदर होगा समस्याओं का समाधान

एडीजी रमित शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि बाकी समस्याओं का समाधान अगले दो दिनों के भीतर किया जाए। साथ ही, जिन पीएसी पोस्ट का सर्किल ऑफिसरों ने निरीक्षण किया और जहां कोई समस्या नहीं पाई गई, उन पोस्टों का एडिशनल एसपी द्वारा पुन: निरीक्षण कर क्रॉस-चेक किया जाएगा। इस पहल से पीएसी बल को अपनी ड्यूटी के दौरान बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद है, जिससे उनकी कार्यक्षमता में सुधार होगा। एडीजी रमित शर्मा के इस कदम को पीएसी बल के हित में एक सराहनीय प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

Hindi News / Bareilly / एडीजी की अनूठी पहल: बरेली जोन में पीएसी बल की सुविधाएं होंगी बेहतर, अफसरों ने लिया जायजा

ट्रेंडिंग वीडियो