बरेली

यूपीआई के जरिए युवक से ठगी, खाते से 98 हजार रुपये उड़ाए, जाने मामला

शातिर साइबर अपराधी लगातार नई-नई तकनीकी इस्तेमाल करके लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। मीरगंज क्षेत्र के एक गांव के युवक के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने यूपीआई के माध्यम से 98 हजार रुपए निकाल लिए।

बरेलीJan 19, 2025 / 03:24 pm

Avanish Pandey

बरेली। शातिर साइबर अपराधी लगातार नई-नई तकनीकी इस्तेमाल करके लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। मीरगंज क्षेत्र के एक गांव के युवक के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने यूपीआई के माध्यम से 98 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने राष्ट्रीय हेल्पलाइन और मीरगंज पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

तीन बार में निकाले गए रुपये, युवक ने की कार्रवाई की मांग

मीरगंज क्षेत्र के गांव हुरहुरी निवासी अशफाक पुत्र अली मोहम्मद को 13 जनवरी को साइबर ठगों ने निशाना बनाया। ठगों ने तीन बार में उनके बैंक खाते से यूपीआई के जरिए 98 हजार रुपए निकाल लिए। घटना का पता चलते ही अशफाक ने फौरन साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद रविवार को उन्होंने मीरगंज पुलिस को लिखित शिकायत देकर मदद की गुहार लगाई।

लगातार बढ़ती जा रही हैं ठगी की घटनाएं, ऐसे करें बचाव

संदिग्ध कॉल्स और मैसेज से बचें, अनजान लिंक, ओटीपी या बैंकिंग जानकारी किसी के साथ साझा न करें। अपडेट ऐप्स का इस्तेमाल करें। बैंकिंग और यूपीआई ऐप्स को हमेशा अपडेट रखें। दो-स्तरीय सुरक्षा लागू करें। अपने बैंकिंग ऐप्स में दो-स्तरीय ऑथेंटिकेशन चालू करें। साइबर हेल्पलाइन का उपयोग करें, और किसी भी ठगी के मामले में तुरंत 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।

Hindi News / Bareilly / यूपीआई के जरिए युवक से ठगी, खाते से 98 हजार रुपये उड़ाए, जाने मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.