पुलिस पर 50 हजार रिश्वत लेकर समझौता कराने का आरोप
साहूकारा के रहने वाले अनिल अग्रवाल के बेटे एकाश अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने किला पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने दुकान के मालिक पर कार्रवाई करने की बजाय उससे 50 हजार रुपये लेकर दोनों में समझौता करवा दिया। 5 लाख का चेक बनवा दिया। पीड़ित दुकानदार एसएसपी समेत अफसरों से शिकायत की है। एसएसपी के आदेश पर सीओ ने जांच की तो मामला ठंडा पड़ गया। अब दुकान मालिक आये दिन उन्हें और उनके परिवार को धमकी दे रहा है।
दुकान मालिक न्यायालय में किराया न देने का बना रहा दबाव
एकाश दुकान का किराया न्यायालय में जमा कर रहे हैं। आरोप है कि किला इलाके के चर्चित प्रापर्टी कारोबारी विष्णु अग्रवाल ने किराया कोर्ट में जमा करने के बजाय उन्हें देने का दबाव बना रहे हैं। किला साहूकारा निवासी एकाश अग्रवाल की साहूकारा में किराए की दुकान में 34 साल से वह कारोबार कर रहे हैं। दुकान का किराया वह न्यायालय में हर माह जाम कर रहे हैं लेकिन दुकान मालिक विष्णु लाला खुद किराया लेने को किराएदार पर दबाव बना रहे हैं। दुकानदार के किराया न देने पर दुकान मालिक अपने गुर्गों के साथ दुकान पर पहुंचा और उसके पिता के साथ धक्का.मुक्की की। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज होकर एकाश अग्रवाल ने वीडियो जारी कर रविवार को किला थाने में आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।