scriptबरेली से MBBS कर रहा था गुजरात का छात्र, पार्ट टाइम बिजनेस के लिए टेलीग्राम पर जोड़ा, 2.80 लाख की ठगी | Patrika News
बरेली

बरेली से MBBS कर रहा था गुजरात का छात्र, पार्ट टाइम बिजनेस के लिए टेलीग्राम पर जोड़ा, 2.80 लाख की ठगी

मेडिकल कॉलेज के एक एमबीबीएस छात्र से साइबर ठगों ने पार्ट टाइम बिजनेस का झांसा देकर 2.80 लाख रुपये ठग लिए।

बरेलीOct 20, 2024 / 09:53 am

Avanish Pandey

बरेली। मेडिकल कॉलेज के एक एमबीबीएस छात्र से साइबर ठगों ने पार्ट टाइम बिजनेस का झांसा देकर 2.80 लाख रुपये ठग लिए। बारादरी थाने में शिकायत दर्ज की गई है।

गुजरात के रहने वाले हैं सानिध्य राठौर

गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के नसवाड़ी, वडोदरा निवासी सानिध्य राठौर ने पुलिस को बताया कि वह रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। 27 सितंबर को उन्हें पार्ट टाइम बिजनेस के नाम पर एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। उन्हें बताया गया कि कुछ टास्क पूरे करने पर पैसे मिलेंगे। इसके बाद उन्हें कुछ प्रोडक्ट के लिंक भेजे गए, जिन्हें कार्ट में जोड़कर स्क्रीनशॉट भेजना था।

शुरुआत में प्रॉफिट दिखाकर झांसे में लिया

शुरुआत में ठगों ने उन्हें कुछ मुनाफा दिखाया और फिर 80,000 रुपये निवेश करने पर 1.20 लाख रुपये का लाभ देने का वादा किया। इसके बाद उन्होंने 2 लाख रुपये का और निवेश कराया और फिर 3 लाख रुपये की मांग करने लगे। जब सानिध्य को ठगी का शक हुआ, तो उन्होंने पैसे भेजने बंद कर दिए। ठगों ने दबाव बनाने के लिए उन्हें दूसरों के 4-5 लाख रुपये जमा करने के स्क्रीनशॉट दिखाए और 3 लाख रुपये जमा करने के लिए मजबूर किया, लेकिन सानिध्य ने पैसा नहीं दिया। अंततः ठगों ने उनसे कुल 2.80 लाख रुपये ठग लिए।

ऑनलाइन रिपोर्ट के बाद थाने में शिकायत दर्ज

सानिध्य राठौर ने बताया कि उन्होंने पहले साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और बाद में बारादरी थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Bareilly / बरेली से MBBS कर रहा था गुजरात का छात्र, पार्ट टाइम बिजनेस के लिए टेलीग्राम पर जोड़ा, 2.80 लाख की ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो