scriptअवैध प्लाईवुड फैक्ट्री में कट गया मूक बधिर का हाथ, आईजी ने एसएसपी को दिये कार्रवाई के आदेश, जानें मामले | Patrika News
बरेली

अवैध प्लाईवुड फैक्ट्री में कट गया मूक बधिर का हाथ, आईजी ने एसएसपी को दिये कार्रवाई के आदेश, जानें मामले

नरियावल में कोल डिपो की आड़ में अवैध प्लाईवुड फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। फैक्ट्री में एक मूक बधिर मजदूर का हाथ कट गया। आरोप है कि फैक्ट्री मालिक ने मजदूर को निकाल दिया। उसे मुआवजा नहीं दिया। उसके इलाज का खर्च भी नहीं दिया। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।

बरेलीJul 02, 2024 / 05:04 pm

Avanish Pandey

पीड़ित युवक रामप्रताप।

बरेली। नरियावल में कोल डिपो की आड़ में अवैध प्लाईवुड फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। फैक्ट्री में एक मूक बधिर मजदूर का हाथ कट गया। आरोप है कि फैक्ट्री मालिक ने मजदूर को निकाल दिया। उसे मुआवजा नहीं दिया। उसके इलाज का खर्च भी नहीं दिया। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। आईजी डा. राकेश सिंह ने एसएसपी बरेली अनुराग आर्य को मामले में जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है।
शिकायत लेकर पहुंचा मूक बधिर, एडवोकेट से वीडियो काल बताया मामला
बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर के रहने वाले रामप्रताप ने शिकायत में कहा कि वह गूंगा-बहरा है। श्यामगंज में आंचल कालोनी के रहने वाले शशांक खंडेलवाल और सत्यवीर का नारियावल में ओम कोल डिपो है। आरोप है कि कोल डिपो की आड़ में वहां अवैध प्लाईवुड फैक्ट्री चलाई जा रही है। वह उसमें काफी समय से काम करता था। फैक्ट्री में काम करते समय 16 फरवरी 2021 को उसका आरा मशीन से कोहनी तक हाथ कट गया। इस बीच उसने अपना इलाज गंगाचरन अस्पताल में कराया था।
सादा कागज पर अंगूठे का निशान लेकर पीड़ित को नौकरी से निकाल दिया
आरोप है कि उसको मारपीट कर फैक्ट्री मालिक ने उससे सादा कागज पर अंगूठे का निशान लेकर नौकरी से निकाल दिया। उसे कोई मुआवजा नहीं दिया गया और उसकी रुकी हुई मजदूरी भी नहीं दी। उसके दो छोटे भाई-बहन हैं। वह भी गूंगे-बहरे हैं। इसके चलते उसको जीवन यापन में परेशानी हो रही है। आरोप है कि थाने में शिकायत करने के बाद भी अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर पीड़ित ने आरोपी फैक्ट्री मालिक के खिलाफ आईजी से शिकायत कर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। मूक बधिर का हाथ कटने के मामले को गंभीरता से लेते हुए आईजी ने एसएसपी को जांच कर कार्रवाई के लिये कहा है। मामला सही होने पर एफआईआर के भी आदेश दिये गये हैं।

Hindi News/ Bareilly / अवैध प्लाईवुड फैक्ट्री में कट गया मूक बधिर का हाथ, आईजी ने एसएसपी को दिये कार्रवाई के आदेश, जानें मामले

ट्रेंडिंग वीडियो