scriptसर्विलांस पर लगे 16 लाख की कीमत के 94 मोबाइल बरामद, पुलिस ने मालिकों को लौटाए, फोन पाकर खिले लोगों के चेहरे | 16 People's faces lit up after finding their lost mobiles, phones worth several lakhs recovered | Patrika News
बरेली

सर्विलांस पर लगे 16 लाख की कीमत के 94 मोबाइल बरामद, पुलिस ने मालिकों को लौटाए, फोन पाकर खिले लोगों के चेहरे

पुलिस और सर्विलांस की टीम ने दिसंबर 2024 में 94 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल की कीमत करीब 16 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने यह सफलता सर्विलांस तकनीक की मदद से हासिल की।

बरेलीJan 13, 2025 / 04:20 pm

Avanish Pandey

बरेली। पुलिस और सर्विलांस की टीम ने दिसंबर 2024 में 94 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल की कीमत करीब 16 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने यह सफलता सर्विलांस तकनीक की मदद से हासिल की।

एसपी साउथ ने असली मालिकों को लौटाए फोन

खोए हुए सभी बरामद मोबाइल फोन को पुलिस लाइन में एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने उनके असली मालिकों को सौंपा। इसके बावजूद एक महत्वपूर्ण सवाल खड़ा हो रहा है कि पुलिस क्या चोरों तक पहुंचने के प्रयास कर रही है या नहीं। क्योंकि पुलिस ने गुम हुए मोबाइल तो ढूंढ लिए, लेकिन अब तक किसी भी चोर को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

मोबाइल फोन बरामद, चोर अभी भी आजाद

इस घटना ने पुलिस की तकनीकी दक्षता को साबित किया है, लेकिन चोरी रोकने और चोरों को पकड़ने में यह अभियान अधूरा नजर आता है। स्थानीय लोगों का मानना है कि पुलिस को न केवल मोबाइल बरामदगी पर ध्यान देना चाहिए, बल्कि चोरी के पीछे के अपराधियों को भी पकड़ने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।

Hindi News / Bareilly / सर्विलांस पर लगे 16 लाख की कीमत के 94 मोबाइल बरामद, पुलिस ने मालिकों को लौटाए, फोन पाकर खिले लोगों के चेहरे

ट्रेंडिंग वीडियो