इस अज्ञात बीमारी में भैंस एवं उनके बछड़ों के मुंह से सफेद झाग निकलता है, जिसके दो से तीन घंटे में इनकी अकाल मौत हो जाती है। इस अज्ञात बीमारी से भैंस पालकों में चिंता बनी हुई है।
अज्ञात बीमारी को लेकर भैंस पालकों द्वारा पशुपालन विभाग के टोल फ्री नंबर 1962 पर भी सूचना दी गई थी। जिस पर एक टीम ने पहुंचकर भैंसों में आ रही अज्ञात बीमारी को लेकर दवाइयां भी दी थी, लेकिन उससे भी लाभ नहीं मिला। अभी भी इस अज्ञात बीमारी से सकरावदा ग्राम में भैंसे एवं उनके बछड़ों की अकाल मौतें लगातार हो रही हैं।
क्षेत्र के निवासियों द्वारा किशनगंज तहसीलदार अभयराज सिंह को भी दूरभाष पर जानकारी दी गई। जिस पर तहसीलदार द्वारा पशु चिकित्सक भिजवाने की बात कही गई है। अचानक भैसों में आई इस अज्ञात बीमारी से भैंस पालक दहशत में है। भैंस पालकों ने अज्ञात बीमारी से राहत दिलाए जाने की मांग की है।