scriptराजस्थान के इस जिले में भैंसों के लिए अज्ञात बीमारी बनी ‘काल’, मुंह से निकलता झाग और 3 घंटे में मौत | Unknown disease in buffaloes in Baran, one and a half dozen died | Patrika News
बारां

राजस्थान के इस जिले में भैंसों के लिए अज्ञात बीमारी बनी ‘काल’, मुंह से निकलता झाग और 3 घंटे में मौत

पशुपालकों ने बताया कि इस अज्ञात बीमारी में भैंस एवं उनके बछड़ों के मुंह से सफेद झाग निकलता है, जिसके दो से तीन घंटे में इनकी अकाल मौत हो जाती है

बारांDec 12, 2024 / 03:34 pm

Rakesh Mishra

buffalo in Rajasthan

प्रतीकात्मक तस्वीर

Baran News: किशनगंजतहसील क्षेत्र के सकरावदा ग्राम में पिछले तीन चार दिनों से भैसों में इन दिनों अज्ञात बीमारी से अब तक करीब डेढ़ दर्जन भैंसें एवं बछड़ों की अकाल मौतें हो गई है। इससे भैंस पालकों मैं पशुओं को लेकर भय बना हुआ है। सकरावदा ग्राम निवासी किसान महापंचायत के विधानसभा प्रभारी छीतरसिंह हाडा ने बताया कि पिछले तीन चार दिनों से सकरावदा ग्राम में भैंसो में आई अज्ञात बीमारी से करीब डेढ़ दर्जन भैंसों सहित बछड़ों की अकाल मौत हो गई है।
इस अज्ञात बीमारी में भैंस एवं उनके बछड़ों के मुंह से सफेद झाग निकलता है, जिसके दो से तीन घंटे में इनकी अकाल मौत हो जाती है। इस अज्ञात बीमारी से भैंस पालकों में चिंता बनी हुई है। अज्ञात बीमारी को लेकर भैंस पालकों द्वारा पशुपालन विभाग के टोल फ्री नंबर 1962 पर भी सूचना दी गई थी। जिस पर एक टीम ने पहुंचकर भैंसों में आ रही अज्ञात बीमारी को लेकर दवाइयां भी दी थी, लेकिन उससे भी लाभ नहीं मिला। अभी भी इस अज्ञात बीमारी से सकरावदा ग्राम में भैंसे एवं उनके बछड़ों की अकाल मौतें लगातार हो रही हैं।
क्षेत्र के निवासियों द्वारा किशनगंज तहसीलदार अभयराज सिंह को भी दूरभाष पर जानकारी दी गई। जिस पर तहसीलदार द्वारा पशु चिकित्सक भिजवाने की बात कही गई है। अचानक भैसों में आई इस अज्ञात बीमारी से भैंस पालक दहशत में है। भैंस पालकों ने अज्ञात बीमारी से राहत दिलाए जाने की मांग की है।

Hindi News / Baran / राजस्थान के इस जिले में भैंसों के लिए अज्ञात बीमारी बनी ‘काल’, मुंह से निकलता झाग और 3 घंटे में मौत

ट्रेंडिंग वीडियो