– 1 लाख 22 हजार हेक्टेयर में हुई गेहूं की बुवाई
– 13 हजार हेक्टेयर अधिक गत वर्ष की तुलना में
– 50 से 52 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन का अनुमान
– 15 अप्रेल तक चलेगा कटाई व बुवाई का दौर
– 32 हजार हेक्टेयर में लहसुन की बुवाई, उत्पादन 1.75 लाख मैट्रिक टन
धनिया की तीस हजार बोरी की आवक, भावों में मामूली इजाफा
जिले में मौसम खराब रहने से किसान गेहूं की कटाई व थ्रेसिंग नहीं करा रहे थे, लेकिन अब मौसम खुल गया है। यह साल फसल उत्पादन के लिए मुफीद रहेगा। जिले में गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन वर्ष 2019-20 में 9 लाख 60 हजार 909 मीट्रिक टन रहा था, लेकिन तब 1 लाख 81 हजार 699 हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई हुई थी। बाद में मौसम खराबे के कारण गेहूं का रकबा लगातार घटता रहा है।
– अतीश शर्मा, उपनिदेशक कृषि विस्तार, बारां