scriptपीले सोने से दमकने लगी बारां मंडी, 15000 कट्टों की आवक से सीजन की शुरूआत | today 25 thousned soyabean bag aspected in baran mandi | Patrika News
बारां

पीले सोने से दमकने लगी बारां मंडी, 15000 कट्टों की आवक से सीजन की शुरूआत

व्यापारियों ने सोमवार को करीब 25 हजार से अधिक कट्टे सोयाबीन की आवक की उम्मीद जताई है।

बारांOct 07, 2024 / 11:48 am

mukesh gour

व्यापारियों ने सोमवार को करीब 25 हजार से अधिक कट्टे सोयाबीन की आवक की उम्मीद जताई है।

व्यापारियों ने सोमवार को करीब 25 हजार से अधिक कट्टे सोयाबीन की आवक की उम्मीद जताई है।

धीरे-धीरे बढकऱ यह आवक पीक सीजन में ढाई लाख कट्टों तक पहुंचेगी

mandi news : बारां. कृषि उपज मंडी में इन दिनों नई सोयाबीन की आवक धीरे-धीरे बढऩे लगी है। मंडी में सोयाबीन की रविवार को ही करीब 15 हजार कट्टे आवक हो गई थी। व्यापारियों ने सोमवार को करीब 25 हजार से अधिक कट्टे सोयाबीन की आवक की उम्मीद जताई है।
सूत्रों के अनुसार बंद बाजार में नई सोयाबीन न्यूनतम 3 हजार 800 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल से लेकर 4 हजार 550 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल तक के भाव से नीलाम की गई थी। इसमें 10 प्रतिशत से लेकर 22 प्रतिशत तक नमी की मात्रा है। जिले में इस वर्ष सोयाबीन का करीब 25 हजार हेक्टेयर रकबा घटा है। इस वर्ष 2 लाख 15 हजार हेक्टर में ही सोयाबीन की बुवाई की गई थी। जबकि गत वर्ष करीब 2 लाख 40 हजार हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। इस बार अत्यधिक वर्षा के चलते उत्पादन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। जिले में एवरेज ढाई ङ्क्षक्वटल प्रति बीघा सोयाबीन का उत्पादन हो रहा है। हालांकि कई खेतों में 4 ङ्क्षक्वटल प्रति बीघा सोयाबीन का भी उत्पादन निकल रहा है। वहीं मंडी में मक्का की आवक भी अच्छी होने लगी है। कृषि उपज मंडी में इस समय आ रही सोयाबीन में नमी के चलते नीलामी स्थल पर ही किसानों ने ढेरी लगाने के स्थान पर फैला दी है जिससे नमी की मात्रा कम हो सकेगी। माल में अधिक नमी होने पर भाव में फर्क आता है।

Hindi News / Baran / पीले सोने से दमकने लगी बारां मंडी, 15000 कट्टों की आवक से सीजन की शुरूआत

ट्रेंडिंग वीडियो