बारां

पाइपलाइन खुली, पुराना शहर आज दूसरे दिन भी रहेगा प्यासा

लाइन दुरुस्त नहीं होने से अब मंगलवार सुबह भी पुराने बारां शहर के लोगों को पेयजल के लिए असुविधा का सामना करना होगा।

बारांJan 21, 2025 / 12:53 am

mukesh gour

लाइन दुरुस्त नहीं होने से अब मंगलवार सुबह भी पुराने बारां शहर के लोगों को पेयजल के लिए असुविधा का सामना करना होगा।

सीवरेज का कार्य कर रही कम्पनी की अव्यवस्था से लोग परेशान

water crises : बारां. शहर के अंबेडकर सर्किल के समीप सीवरेज लाइन बिछाने के लिए खुदाई के दौरान पेयजल लाइन का जोड़ खुल गया। इससे पुराने बारां शहर में सोमवार सुबह पेयजलापूर्ति नहीं हुई। लाइन दुरुस्त नहीं होने से अब मंगलवार सुबह भी पुराने बारां शहर के लोगों को पेयजल के लिए असुविधा का सामना करना होगा।
भूमिगत लाइन बिछाई

नगरपरिषद के जेईएन मानसिंह मीणा ने बताया कि सीवरेज के द्वितीय चरण का काम किया जा रहा है। इसके तहत दीनदयाल पार्क से अंबेडकर सर्किल तक भूमिगत लाइन बिछाई गई है। तीन दिनों से अंबेडकर सर्किल के आसपास के करीब 30 मीटर क्षेत्र में एचडीडी मशीन से भूमिगत खुदाई कर पाइप लाइन बिछाई जा रही है। लाइन बिछाने के लिए करीब 6 मीटर गहराई में खुदाई की जा रही है। जलदाय विभाग की लाइन उपर रह गई तथा सीवरेज की लाइन नीचे चली गई। इससे जलदाय विभाग की लाइन जोड़ ढीले होने से खुल गई। मंगलवार दोपहर तक सीवरेज लाइन का कार्य पूर्ण कर पाइप लाइन को जोडऩे का प्रयास है। जलदाय विभाग के कार्यवाहक सहायक अभियंता शिवम साहू ने बताया कि सीवरेज कार्य के दौरान जलदाय विभाग की लाइन क्षतिग्रस्त होने से सोमवार को अटरू रोड स्थित पम्पहाउस से सब्जीमंडी और शाहाबाद दरवाजा की टंकी तक पानी पहुंचना बंद हो गया। टंकियां नहीं भरने से सोमवार को पुराने बारां शहर में सब्जीमंडी, चौमुखा बाजार, शाहाबाद दरवाजा, श्योपरियान बस्ती, सर्राफा बाजार, इंदिरा मार्केट, शास्त्री मार्केट, तालाब पाड़ा, चूड़ी बाजार क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हुई। इसके अलावा मंडोला वार्ड क्षेत्र में बू​स्टिंग से जलापूर्ति की जाती है, लेकिन लाइन सही नहीं होने से इस क्षेत्र में भी जलापूर्ति नहीं हुई। अब मंगलवार को लाइन दुरूस्त होने की उम्मीद है। उसके बाद बुधवार को उक्त क्षेत्र में जलापूर्ति सुचारू होगी।

Hindi News / Baran / पाइपलाइन खुली, पुराना शहर आज दूसरे दिन भी रहेगा प्यासा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.