राहगीरों ने टीम सदस्यों को बाहर निकाला। सूचना पर प्रतियोगिता आयोजक हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब के सदस्य खालिद राणा, शफीक खान आदि ने खिलाडिय़ों को बाहर निकालने व गाड़ी को निकालने में सहयोग किया। हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई। टीम के कप्तान आकाश राजपूत ने बताया कि मोतीपुरा रेलवे फाटक के पास अचानक एक श्वान सामने आ गया। वहां संकेतक नहीं होने व अंधेरा होने के कारण संतुलन बिगड़ गया।
नींद की झपकी आई, कार सडक़ से उतरी
अंता . नेशनल हाइवे 27 बरखेड़ा गांव के समीप गुरुवार को हादसा हो गया। दरअसल, ड्राइवर को नींद की झपकी आ जाने से कारण कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। इससे कार में सवार छह युवकों को गंभीर चोट लगने के बाद कोटा भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात मोरबी से प्रयागराज जाते समय नेशनल हाइवे 27 पर बरखेड़ा गांव के समीप ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।
इससे कार में सवार पार्थ (26), सुनील (24), मौलिक (26), रौनक (22), पवन (28) को गंभीर चोट लग गई। अंता पुलिस को सूचना मिलते पर मौके पर पहुंचकर घायलों को अंता उप जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को कोटा रैफर कर दिया।