दलदल में फंसे बच्चों को रस्सी से खींचकर सुरक्षित निकाला
इस बार कम हुई बरसात के बाद इन भीषण गर्मी के दौरान जलस्रोत उथले हो गए हैं। पानी रीतने के बाद उथले हुए सैकुड गांव के तालाब में शुक्रवार को गलती से पहुंच गए बालक दलदल में जा फंसे। इन्हें ग्रामीणों ने रस्सी से खींचकर बाहर निकाला। दलदल ज्यादा गहरा नहीं था, वरना हादसा हो सकता था।
इस बार कम हुई बरसात के बाद इन भीषण गर्मी के दौरान जलस्रोत उथले हो गए हैं। पानी रीतने के बाद उथले हुए सैकुड गांव के तालाब में शुक्रवार को गलती से पहुंच गए बालक दलदल में जा फंसे। इन्हें ग्रामीणों ने रस्सी से खींचकर बाहर निकाला। दलदल ज्यादा गहरा नहीं था, वरना हादसा हो सकता था।
पानी के अभाव में रीते तालाब के बीच जा पहुंचे दो बालक
हरनावदाशाहजी. इस बार कम हुई बरसात के बाद इन भीषण गर्मी के दौरान जलस्रोत उथले हो गए हैं। पानी रीतने के बाद उथले हुए सैकुड गांव के तालाब में शुक्रवार को गलती से पहुंच गए बालक दलदल में जा फंसे। इन्हें ग्रामीणों ने रस्सी से खींचकर बाहर निकाला। दलदल ज्यादा गहरा नहीं था, वरना हादसा हो सकता था।
मामला हरनावदाशाहजी उपतहसील क्षेत्र के सैकुड गांव का है। गांव के बाहर बना बरसों पुराना तालाब इन दिनों रीत गया है। शुक्रवार दोपहर में दो बच्चे खेलते खेलते तालाब के बीचोंबीच दलदल तक जा पहुंचे। दोनों वहां से बाहर निकलने के प्रयास में और अधिक गहरे तक धंस गए। इस दौरान ग्रामीण भी एकत्रित हो लगे। गांव के शिवराज लोधा एवं महेंद्र लोधा ने बताया कि गांव का रोहित (9) एवं रवि (8) को ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से खींचकर सुरक्षित निकाल लिया।
—————————————————–
इधर, अवैध तलवार के साथ एक को गिरफ्तार किया
कवाई. मोठपुर पुलिस ने गुरुवार देर शाम एक जने को अवैध तलवार के साथ गिरफ्तार किया है। कॉन्स्टेबल नरेंद्र सहरिया ने बताया कि पुलिस जाप्ता गश्त करते हुए बरखेड़ी तालाब के पास पहुंचा वहां नरेंद्र ङ्क्षसह पुत्र रमेशचंद मीणा को हाथ में तलवार ले जाते गिरफ्तार किया।
Hindi News / Baran / दलदल में फंसे बच्चों को रस्सी से खींचकर सुरक्षित निकाला