scriptव्हाट्सएप ग्रुप पर बलात्कार का वीडियो वायरल करना पड़ा भारी, ग्रुप एडमिन सहित 3 युवक गिरफ्तार | rape Video viral on WhatsApp group, 3 arrested whatsap group admin | Patrika News
बारां

व्हाट्सएप ग्रुप पर बलात्कार का वीडियो वायरल करना पड़ा भारी, ग्रुप एडमिन सहित 3 युवक गिरफ्तार

व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो पोस्ट करना ( rape video viral on social media) 3 युवकों पर भारी पड़ गया है। बारां पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में कार्रवाई करते हुए दो व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन ( rape Video viral on WhatsApp group ) सहित तीन आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली में मामला ( rape video on whats app ) दर्ज कर लिया।

बारांOct 09, 2019 / 07:51 pm

abdul bari

बारां
सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो पोस्ट करना ( rape video viral on social media) 3 युवकों पर भारी पड़ गया है। बारां पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में कार्रवाई करते हुए दो व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन ( rape Video viral on WhatsApp group ) सहित तीन आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला ( rape video viral )

दरअसल हुआ कुछ यूं कि बारां जिला पुलिस ( baran police ) की जानकारी में आया कि जिले के मांगरोल क्षेत्र की घटना बताकर व्हाट्स एप पर नाबालिग के साथ किए जा रहे बलात्कार का एक वीडियो पोस्ट किया गया है। वीडियो में एक लड़की के साथ कुछ युवकों द्वारा बलात्कार किया जा रहा है। इस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली में मामला ( rape video on whats app ) दर्ज कर लिया।
पुलिस दल गठित किया
पुलिस अधीक्षक डाॅ. रवि ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के निर्देशन में एक पुलिस दल गठित किया, जिसमें थानाधिकारी बारां सदर रामभरोसी मीणा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल किए गए।

ये गलती की व्हाट्स ग्रुप एडमिन ने (WhatsApp Group admin )

डॉ. रवि ने बताया कि जांच से पाया गया है कि एक व्हाट्स एप ग्रुप में अश्लील एवं आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की जाने पर ग्रुप एडमिन ने इस पोस्ट के वायरल नहीं होने बाबत् कोई उपाय या कार्यवाही नहीं की। इसी ग्रुप के एक सदस्य द्वारा यह सामग्री एक अन्य व्हाट्स ग्रुप पर पोस्ट कर दी गई। जिसके ग्रुप एडमिन ने भी यह अश्लील व आपत्तिजनक सामग्री के वायरल नहीं होने देने के सम्बन्ध में अपने दायित्वों में लापरवाही बरतते हुए इसको वायरल होने दिया।
ये चढ़े पुलिस के हत्थे

इस मामले में उधम सिंह मीणा पुत्र रामगोपाल मीणा निवासी भैरूपुरा थाना कवाई, कजोड गुर्जर पुत्र कन्हैयालाल गुर्जर निवासी भिलान महोदरी थाना नाहरगढ एवं प्रताप गुर्जर पुत्र धनसिंह गुर्जर निवासी तालाब की महोदरी थाना नाहरगढ को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ जारी है।

Hindi News / Baran / व्हाट्सएप ग्रुप पर बलात्कार का वीडियो वायरल करना पड़ा भारी, ग्रुप एडमिन सहित 3 युवक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो