शूज पहनकर दे सकेगें परीक्षा
परीक्षार्थियों को उक्त परीक्षा में साधारण गर्म कपड़े एवं शूज पहनकर बैठने की अनुमति प्रदान की गई है। हालाकि परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश दिए जाने से पूर्व परीक्षार्थियों की गहन सुरक्षा जांच के निर्देश भी दिए है। सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कढ़ा, कृपाण एवं पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीक धारण कर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति प्रदान की जाएगी।राजस्थान में धार्मिक जुलूस देख रहे लाइब्रेरी में पढ़ने वाले छात्रों से मारपीट, पार्षद व हिस्ट्रीशीटर सहित पांच गिरफ्तार
यदि रिश्तेदार दे रहा परीक्षा तो …
जिस परीक्षा केन्द्र पर पारिवारिक सदस्य, निकटतम रिश्तेदार को परीक्षा केन्द्र आवंटित हुआ है तो उस परीक्षा केन्द्र पर उप. समन्वयक, पर्यवेक्षक, सहायक केन्द्राधीक्षक को यथासंभव नियुक्त नहीं किया जाएगा। निकटतम रिश्तेदार परीक्षा में सम्मिलित होने पर राजकीय अभिजागर की ड्यूटी अन्य परीक्षा केन्द्र पर लगाई जाएगी एवं निजी परीक्षा केन्द्रों के अभिजागर को परीक्षा कार्य से दूर रखा जाएगा।18 से 35 साल वाले बेरोजगार युवाओं के लिए आई खुशखबरी, बुधवार को लगेगा रोजगार शिविर, 10वीं-12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
यह है परीक्षाओं में प्रवेश के नियम
- परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र और पहचान पत्र साथ लाना जरूरी है।
- परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए पहचान पत्र की फोटो और प्रवेश पत्र की फोटो का मिलान होना जरूरी है।
- परीक्षा में शामिल होने के लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करना जरूरी है।
- परीक्षा केंद्र में घड़ी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा, ताबीज़, कैप, हैट, शॉल, मफलर आदि ले जाने की अनुमति नहीं है।
- परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट, ब्लूटूथ या यूएसबी डिवाइस, डिजिटल वस्तुएं, हथियार वगैरह ले जाने की भी अनुमति नहीं है।
अब नहीं काटेंगें शर्ट, कुर्ते की आस्तीन
कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्ती परीक्षाओं में अब अभ्यर्थियों की शर्ट या कुर्तों की आस्तीन नहीं काटी जाएगी। अभ्यर्थियों को पूरी आस्तीन के साथ ही भर्ती परीक्षाओं में एंट्री मिलेगी। इसके लिए बोर्ड नियमों में संशोधन किया है। पूर्व में बोर्ड नियमों के अनुसार परीक्षा केन्द्र में पूरी आस्तीन के साथ प्रवेश पर रोक थी। जिसके चलते कई परीक्षार्थियों को बिना शर्ट के परीक्षा देनी पड़ती थी। ऐसे हालातों में अभ्यर्थियों को अपनी आस्तीन कटवानी पड़ती थी। परीक्षा केन्द्र में महिला अभ्यर्थियों के सामने भी छात्र को दिक्कत होती थी। अभ्यर्थियों के लगातार विरोध के बाद बोर्ड नियमों में बदलाव किया गया है।Hindi News / Baran / राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का निर्णय, अब कुर्ता पायजामा और जूते पहनकर भी दे सकेंगे भर्ती परीक्षा