जानवरों के लिए नहीं बची चरागाह भूमि हाइवे पर हो रही बेजुबान मवेशियों की मौत का मुख्य कारण ग्रामीणों ने चरागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को बताया है। ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में सैकड़ों बीघा चरागाह भूमि पर अतिक्रमण होने के कारण मवेशियों के चरने के लिए स्थान नहीं बचा है। इसके चलते आए दिन मवेशी नेशनल हाइवे पर विचरण करते नजर आते हैं। साथ ही हाइवे प्रशासन की ओर से सड़क के दोनों ओर तार फेंसिंग नहीं की गई है। इसके चलते मवेशियों का सड़क पर आसानी से आ जाना स्वभाविक है। नेशनल हाइवे प्राधिकरण की ओर से तार फेंसिंग का कार्य जल्द से जल्द कराना चाहिए। इसे आए दिन होने वाली मवेशियों की मौत की घटनाओं पर रोक लग सके।