scriptअंग्रेजी माध्यम से होगी निर्धन बच्चों की पढ़ाई | Mahatma Gandhi Rajya Vidyalaya will open | Patrika News
बारां

अंग्रेजी माध्यम से होगी निर्धन बच्चों की पढ़ाई

मजदूर वर्ग के बच्चे भी अब निजी विद्यालय की तर्ज पर अंग्रेजी का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। ऐसे बच्चों के लिए जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नाम से अंग्रेजी माध्यम में विद्यालय खुलेगा। इसमें कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी में अध्ययन कराया जाएगा।

बारांJun 07, 2019 / 10:49 am

Dilip

baran

Mahatma Gandhi Rajya Vidyalaya will open

बारां. मजदूर वर्ग के बच्चे भी अब निजी विद्यालय की तर्ज पर अंग्रेजी का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। ऐसे बच्चों के लिए जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नाम से अंग्रेजी माध्यम में विद्यालय खुलेगा। इसमें कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी में अध्ययन कराया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से उक्त स्कूल स्टेशन रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही इस शैक्षणिक सत्र से अंग्रेजी माध्यम में कक्षाएं लगना शुरू हो जाएंगी।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राज्य में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर अंग्रेजी माध्यम में कक्षा 1 से 12वीं तक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की स्थापना करने का निर्णय किया गया है। इसमें ऐसे विद्यालय का नाम मांगा गया था, जिसका स्वयं का भवन व भूमि हो। साथ ही उक्त स्कूल भौतिक सुविधाओं से भी युक्त हो। इसमें अतिरिक्त कक्षा कक्ष, पानी, बिजली, इंटरनेट, लैब सहित अन्य सुविधाएं होनी चाहिए। साथ ही उक्त विद्यालय का नामांकन इस श्रेणी के अन्य विद्यालयों से कम होना चाहिए।
जिला मुख्यालय पर चार विद्यालय
शिक्षा विभाग माध्यमिक के अधिकारियों का कहना है कि जिला मुख्यालय पर चार विद्यालय हैं। इसमें दो बालिका विद्यालय व दो उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं। उक्त विद्यालयों मेें से स्टेशन रोड का नामांकन कम है। शिक्षा विभाग की ओर से स्टेशन रोड राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है।
वर्तमान में यह सुविधाएं
वर्तमान में स्टेशन रोड स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में 14 कमरे हैं। इसके अलावा खेल मैदान, कम्प्यूटर लैब, विज्ञान लैब सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। उक्त विद्यालय शहर के बीच में है। बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन भी पास ही है, जिससे छात्र-छात्राएं अध्ययन के लिए उक्त स्कूल में आसानी से पहुंच सकते हैं। अभी विद्यालय के संचालन की गाइड लाइन नहीं आई है।
जिला मुख्यालय पर अंग्रेजी माध्यमिक में कक्षा 1 से 12वीं तक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की स्थापना करने का प्रस्ताव मांगा गया था। इसके लिए स्टेशन रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नाम भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
रामनारायण मीणा, कार्यवाहक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, बारां

Hindi News / Baran / अंग्रेजी माध्यम से होगी निर्धन बच्चों की पढ़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो