शादी में आए मेहमानों से कर सकते हैं कमाई, ये आया नया तरीका
मैने ये पैसे किरन नागर के मोबाइल नंबर जो कुलदीप नागर बीलखेडा के खाते से जुड़े हुए थे, पर फोन पे किए। बाद में ये पैसे कुलदीप नागर निवासी गलमाना, तहसील बडौदा श्योपुर के खाते में गए। बाद में पता लगा की कुलदीप नागर गलमाना ने ही किरण नागर बनकर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से मैजिक कॉल एप से लड़की बनकर बातें करके शादी का झांसा देकर पैसे हडपे, लेकिन इनमे से लगभग 1,70,000 कुलदीप व उसके रिश्तेदार भूपेन्द्र नागर ने लौटाए। इससे पहले लगभग 40000 रुपए पंडित (राहुल भार्गव) व अन्य के फोन पे करवाए।
इतना गहरा याराना कि अंगूठी से लेकर मोजे की जोड़ी भी एक जैसी, साथ कारोबार, साथ तरक्की…फिर अचानक टूटी दोस्ती
दबाव बनाया तो लौटाए
जांच में सामने आया कि आरोपी कुलदीप नागर ने फर्जी आईडी बनाकर प्रदीप नागर, कुलदीप नागर, अशोक नागर व फरियादी राजकुमार नागर आदि से घरेलू परेशानी बताकर एवं शादी का झांसा देते हुए धोखाधडी कर 3-4 लाख रुपए हड़प लिए तथा जिन लोगों को धोखाधड़ी का सन्देह हुआ। दबाव बनाने पर हडपे गए रुपए भी उनके खातों में जमा करवाए गए। आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार कर दो मोबाइल जब्त किए गए।