थाने पर दें सूचना साइबर एक्सपर्ट ने साइबर थाने पर पहुंच रहे कई मामलों की जानकारी देकर सावधान रहने के तरीके बताए। अब फ्रॉड नित नए तरीके अपना रहे है। अब क्रेडिट कार्ड नहीं, उसकी लिमिट बढ़ाने के लिए लिंक भेजते हैं। नाम, पता आदि आपकी काफी जानकारी बताकर विश्वास में लेंगे, लेकिन भरोसा नहीं करें, बैंक डायरी पर लिखे कस्टमर केयर पर बात करें। बैंक कभी भी इस तरह के लिंक नहीं भेजता है। अनजान नंबरों से फोन व मैसेज आने पर सतर्क हो जाए। कई महिलाओं में लालच और दया की भावना अधिक होती है। शातिर उन्हें फ्री गिफ्ट मिलने तथा बच्चे व पति को किसी अपराध में गिरफ्तार करने के बहाने डरा धमकाकर पैसा ऐंठने का प्रयास करते है। ऐसे कॉल आने पर पैसा नहीं देवें। नजदीकी पुलिस व परिचित को सूचना दें। अपने बच्चे व पति आदि के नम्बर पर बात करें।
सराहनीय है पहल कार्यशाला में लघु उद्योग भारती की प्रदेश मंत्री श्वेता जैन ने कहा राजस्थान पत्रिका ने साइबर फ्रॉड से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अच्छी पहल की है। कार्यशाला में मौजूद बारां नागरिक सहकारी बैंक की निदेशक सीमा शर्मा ने कहा कि कई लोग इससे बचने के लिए जानकारी लेना चाहते हंै, लेकिन भरोसेमंद जानकार नहीं मिलते हैं। राजस्थान पत्रिका ने साइबर एक्सपर्ट और आमजन को एक मंच उपलब्ध कराकर सराहनीय कार्य किया है। संस्था की वरिष्ठ पदाधिकारी अरुणा शर्मा, सोनम सोनी, हेमलता सोनी, मीना नगर, मधु गौतम, रानी गर्ग, निकिता गर्ग व राधा मित्तल ने कहा पत्रिका के माध्यम से कुछ ही देर में ऑनलाइन ठगी से बचाव की काफी जानकारी मिली।