scriptहैकर के लिए डाटा चुराना बहुत ही आसान, हमें ही रखना होगा ध्यान | expert giving tips for beware from cyber fraud | Patrika News
बारां

हैकर के लिए डाटा चुराना बहुत ही आसान, हमें ही रखना होगा ध्यान

सोभागश्री मैरिज गार्डन में कात्यायिनी महिला संगठन की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में साइबर एक्सपर्टस ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी

बारांDec 09, 2024 / 12:50 pm

mukesh gour

सोभागश्री मैरिज गार्डन में कात्यायिनी महिला संगठन की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में साइबर एक्सपर्टस ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी

सोभागश्री मैरिज गार्डन में कात्यायिनी महिला संगठन की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में साइबर एक्सपर्टस ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी

जानकार बनें, सतर्क रहें : बारां. राजस्थान पत्रिका की ओर से साइबर फ्रॉड से बचाव और जागरूकता को लेकर संचालित सुरक्षा कवच अभियान के तहत रविवार को सोभागश्री मैरिज गार्डन में कात्यायिनी महिला संगठन की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में साइबर एक्सपर्टस ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। साइबर एक्सपर्ट जगदीश चन्द शर्मा व दिग्विजय ने बताया कि साइबर अपराधी विभिन्न सेक्टरों से लोगों के मोबाइल नम्बर, निजी जानकारी का डाटा खरीद और चोरी कर रहे है। मोबाइलों पर एपीके नाम से लिंक भेजकर चोरी करने वाला वायरस लोड कर रहे हंै। उससे मोबाइल का डाटा साइबर अपराधी के पास चला जाता है और वह आपकी निजी जानकारी का उपयोग कर आपको ही डरा धमकाकर ठगता है। लोग कई बार किसी को घटना की जानकारी देने से भी कतराते हंै, लेकिन सजग रहते हुए मोबाइल चलाने से इससे सहजता से बचा जा सकता है। लिंक पर क्लिक नहीं करेंं। क्लिक करते ही वायरस के रूप में शातिर चोर आपके मोबाइल में दाखिल हो जाता है और आपकी निजी जानकारी चुराकर उससे डिजीटल अरेस्ट कर लेता है। कई लोग घबराहट में ठग के कहे अनुसार ट्रांजेक्शन कर देते है। इससे बचने के लिए जानकार बनना होगा और सतर्क रहना होगा।
थाने पर दें सूचना

साइबर एक्सपर्ट ने साइबर थाने पर पहुंच रहे कई मामलों की जानकारी देकर सावधान रहने के तरीके बताए। अब फ्रॉड नित नए तरीके अपना रहे है। अब क्रेडिट कार्ड नहीं, उसकी लिमिट बढ़ाने के लिए लिंक भेजते हैं। नाम, पता आदि आपकी काफी जानकारी बताकर विश्वास में लेंगे, लेकिन भरोसा नहीं करें, बैंक डायरी पर लिखे कस्टमर केयर पर बात करें। बैंक कभी भी इस तरह के लिंक नहीं भेजता है। अनजान नंबरों से फोन व मैसेज आने पर सतर्क हो जाए। कई महिलाओं में लालच और दया की भावना अधिक होती है। शातिर उन्हें फ्री गिफ्ट मिलने तथा बच्चे व पति को किसी अपराध में गिरफ्तार करने के बहाने डरा धमकाकर पैसा ऐंठने का प्रयास करते है। ऐसे कॉल आने पर पैसा नहीं देवें। नजदीकी पुलिस व परिचित को सूचना दें। अपने बच्चे व पति आदि के नम्बर पर बात करें।
सराहनीय है पहल

कार्यशाला में लघु उद्योग भारती की प्रदेश मंत्री श्वेता जैन ने कहा राजस्थान पत्रिका ने साइबर फ्रॉड से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अच्छी पहल की है। कार्यशाला में मौजूद बारां नागरिक सहकारी बैंक की निदेशक सीमा शर्मा ने कहा कि कई लोग इससे बचने के लिए जानकारी लेना चाहते हंै, लेकिन भरोसेमंद जानकार नहीं मिलते हैं। राजस्थान पत्रिका ने साइबर एक्सपर्ट और आमजन को एक मंच उपलब्ध कराकर सराहनीय कार्य किया है। संस्था की वरिष्ठ पदाधिकारी अरुणा शर्मा, सोनम सोनी, हेमलता सोनी, मीना नगर, मधु गौतम, रानी गर्ग, निकिता गर्ग व राधा मित्तल ने कहा पत्रिका के माध्यम से कुछ ही देर में ऑनलाइन ठगी से बचाव की काफी जानकारी मिली।

Hindi News / Baran / हैकर के लिए डाटा चुराना बहुत ही आसान, हमें ही रखना होगा ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो