बारां

आरपीएस के डॉक्टर पति ने होटल में की तोडफ़ोड़, संचालक को पीटा

शहर के कोटा रोड स्थित एक होटल में शनिवार देर रात आरपीएस के चिकित्सक पति ने अपने साथियों के साथ तोडफ़ोड़ कर दी। उन्होंने संचालक और स्टॉफ के साथ मारपीट भी की। संचालक का कहना है कि चिकित्सक ने देर रात स्टॉफ से बीयर की मांग की थी। मना करने पर उसने मारपीट की। वहीं चिकित्सक का कहना है कि होटल स्टॉफ ने उनके साथ आई महिला चिकित्सक के साथ अभद्रता की। सारा वाकया होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। दोनों पक्षों ने इस सम्बन्ध में कोतवाली थाने में शिकायत दी है।

बारांJul 01, 2024 / 11:53 am

mukesh gour

शहर के कोटा रोड स्थित एक होटल में शनिवार देर रात आरपीएस के चिकित्सक पति ने अपने साथियों के साथ तोडफ़ोड़ कर दी। उन्होंने संचालक और स्टॉफ के साथ मारपीट भी की। संचालक का कहना है कि चिकित्सक ने देर रात स्टॉफ से बीयर की मांग की थी। मना करने पर उसने मारपीट की। वहीं चिकित्सक का कहना है कि होटल स्टॉफ ने उनके साथ आई महिला चिकित्सक के साथ अभद्रता की। सारा वाकया होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। दोनों पक्षों ने इस सम्बन्ध में कोतवाली थाने में शिकायत दी है।

पति का आरोप- होटल स्टाफ ने महिला चिकित्सक से किया दुव्र्यव्हार, दोनों पक्षों ने थाने में दी रिपोर्ट
बारां. शहर के कोटा रोड स्थित एक होटल में शनिवार देर रात आरपीएस के चिकित्सक पति ने अपने साथियों के साथ तोडफ़ोड़ कर दी। उन्होंने संचालक और स्टॉफ के साथ मारपीट भी की। संचालक का कहना है कि चिकित्सक ने देर रात स्टॉफ से बीयर की मांग की थी। मना करने पर उसने मारपीट की। वहीं चिकित्सक का कहना है कि होटल स्टॉफ ने उनके साथ आई महिला चिकित्सक के साथ अभद्रता की। सारा वाकया होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। दोनों पक्षों ने इस सम्बन्ध में कोतवाली थाने में शिकायत दी है।
जानकारी के अनुसार होटल में शनिवार देर रात एक दवा कम्पनी की ओर से चिकित्सकों की कार्यशाला आयोजित की गई थी। इस कार्यशाला में बारां जिला मुख्यालय पर तैनात आरपीएस पूजा नागर के पति डॉक्टर दीपक नागर भी अपने कुछ साथियों के साथ आए थे। नागर जिला अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ है। होटल संचालक मनोज अग्रवाल ने आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम में करीब एक दर्जन चिकित्सक थे। कार्यक्रम खत्म होने पर कुछ चिकित्सक खाना खाकर चले गए, जबकि नागर और उनके कुछ साथी वहीं मौजूद थे। उन्होंने होटल स्टॉफ से बीयर मांगी। मना करने पर उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। पहले उन्होंने स्टॉफ से झगड़ा किया। फिर जब वे समझाने गए तो उनके साथ मारपीट की। होटल में तोडफ़ोड़ कर दी।
उधर चिकित्सक दीपक नागर का कहना है कि एक दवा कम्पनी की ओर से चर्म रोग के उपचार से सम्बंधित विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई थी। जिला अस्पताल में शिशु रोग चिकित्सक रवि मीणा के आमंत्रण पर अन्य चिकित्सकों के साथ वे वहां गए थे। कार्यशाला में करीब एक दर्जन चिकित्सकों ने भाग लिया। कार्यशाला समाप्त होने के बाद कुछ चिकित्सक निकल चुके थे। शेष अन्य भी निकलने वाले थे। इसी दौरान होटल स्टॉफ ने एक महिला चिकित्सक के साथ अभद्रता कर दी। इस बात को लेकर निचले फ्लोर पर होटल संचालक को घटना की जानकारी देने पहुंचे तो वहां कहासुनी के बाद हाथापाई कर दी। होटल स्टॉफ लठ निकाल लाए। धक्कामुक्की के दौरान वहां शीशा टूट गया।
आरपीएस की गाड़ी ले गया गनमैन

घटना के बाद दोनों पक्ष कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंच गए। वहां महिला आरपीएस का गनमैन राजेश व चालक भी सरकारी गाड़ी लेकर पहुंच गए। उन्होंने थाने में धमकाते हुए कवरेज करने आए एक मीडियाकर्मी के साथ बदसलूकी की।
गनमैन निलंबित
घटना को लेकर रविवार शाम पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने महिला आरपीएस अधिकारी के गनमैन राजेश को निलम्बित कर दिया। पुलिस अधीक्षक चौधरी ने बताया कि आरपीएस अधिकारी के गनमैन राजेश को मीडियाकर्मी का फोन छीनने व गाली गलौच करने आदि के मामले में निलम्बित किया है। दोनों पक्षों की ओर से मुकदमे दर्ज किए गए हैं। अब सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Baran / आरपीएस के डॉक्टर पति ने होटल में की तोडफ़ोड़, संचालक को पीटा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.