यह है मामला प्राप्त जानकारी के अनुसार सांगोद रोड पर मौलखी के पास पानी की ड्रेन में युवक का शव ग्रामीण को नजर आया। उसने इसकी सूचना गांव आकर दी। गांववासियों ने ड्रेन में शव नजर आने की बात से पुलिस को अवगत करवाया। सूचना पाकर अंता थाना अधिकारी दिग्विजय ङ्क्षसह ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से अध्ययन किया। इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल पर बारीकी से अध्ययन करने के लिए डॉग स्क्वॉड व डीएसटी टीम को भी बुला लिया। पुलिस घटनास्थल व आसपास के ग्रामीवों से पूछताछ कर घटनाक्रम के तथ्य जुटा रही है।
गुरुवार रात को घर से निकला था वहीं, इस मामले में मृतक के भाई जोधराज बैरवा ने बताया मृतक धर्मराज बैरवा के पास कोई
काम नहीं था। वह यहां तक कब और कैसे आया, इसकी जानकारी नहीं है। वह घर से गुरुवार रात्रि को निकला था। मृतक के भाई ने भी इसे हत्या का मामला बताकर मामले की गहन जांच कराने की मांग की है।
टेलीफोन के माध्यम से सूचना मिली किसी व्यक्ति का शव सडक़ किनारे ड्रेन में पड़ा है। घटनास्थल पर जाकर देखा तो मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान नजर आए। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम व परिजनों के बयान के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना को देखते हुए हत्या की आकांक्षा जताई जा रही है।
दिग्विजय, थानाधिकारी, अंता