scriptबारां जिले में हो रही हर माह 36 दुर्घटना, 13 की मौत, औसतन 45 हो रहे घायल | cases increase of road accident in baran | Patrika News
बारां

बारां जिले में हो रही हर माह 36 दुर्घटना, 13 की मौत, औसतन 45 हो रहे घायल

जिले में बीते दस माह के दौरान जिले में 363 दुर्घटनाओं से सम्बंधित मुकदमे दर्ज किए गए।

बारांNov 05, 2024 / 11:47 am

mukesh gour

जिले में बीते दस माह के दौरान जिले में 363 दुर्घटनाओं से सम्बंधित मुकदमे दर्ज किए गए।

जिले में बीते दस माह के दौरान जिले में 363 दुर्घटनाओं से सम्बंधित मुकदमे दर्ज किए गए।

जिले में बढ़ रही दुर्घटनाएं, दस माह में 137 की गई जान, पुलिस ने की अपील-लोग स्व-अनुशासन अपनाएं और जागरूक रहें

बारां. आए दिन सडक दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोग घायल होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। कई को महीनों तक ङ्क्षजदगी और मौत से संघर्ष करना पड़ रहा है। इस स्थिति में परिवार के लोगों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद वाहन चालक बेपरवाही से फर्राटे भर रहे हैं। हेलेमेट और सीट बेल्ट समेत कई अन्य यातायात नियमों की कहीं पालना होती नहीं दिखती। सरकार और पुलिस की ओर से भी दुर्घटनाओं पर नियंत्रण व मृत्यु में कमी का प्रयास किया जाता है, लेकिन प्रभावी रोकथाम के लिए खुद वाहन चालक और घर की महिलाओं व बच्चों को भी जागरूक होना होगा। बच्चे व महिलाएं घर से निकलते समय ही चालक को हेलमेट देकर रवाना करें। जिले में बीते दस माह के दौरान जिले में 363 दुर्घटनाओं से सम्बंधित मुकदमे दर्ज किए गए। इसमें 137 लोगों की जान गई और 452 घायल हुए है। इन आंकड़ों के मुताबिक हर माह दुर्घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो रही है। बस इन आंकड़ों से सड$क सुरक्षा और वाहन चालकों द्वारा बरती जा रही एहतियात की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
सडक़ों पर मवेशी और गड्ढे बने परेशानी

सडक़ों पर अवारा मवेशियों का जमघट लगे रहने तथा यहां-वहां गड्ढे होने, सड$कों से डामर उखडऩे के बाद भी दिनों तक मरम्मत नहीं होने से भी काफी दुर्घटनाएं हो रही है। फोरलेन हाइवे पर ही दर्जनों स्थानों पर आवारा मवेशी बैठे रहते हैं। रात के समय इनसे काफी जोखिम रहता है। कोटा-ग्वालियर फोरलेन हाइवे 27 और मांगरोल से होते हुए झालावाड़ तक जा रहे मेगा हाइवे पर कई दुर्घटनाएं मवेशियों के कारण हो चुकी हैं। वहीं, अटरू रोड राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी तेज स्पीड में वाहन चलाने और लापरवाही बरतने से आए दिन घटनाएं हो रही हैं। इस रोड पर ट्रक आदि लोङ्क्षडग वाहन धीरे होने पर अनाज की बोरी चोरी होने की वारदातें भी पूर्व में होती रही हैं।
यहां से संभलकर निकलें

एनएच 27 पर कोटा की ओर से अन्ता में प्रवेश करने वाला मार्ग
एनएच 27 पर अन्ता से बारां की ओर निकास मार्ग
अटरू रोड भूल भूलैया चौराहा
रूचि सोया प्लांट पेट्रोल पम्प
डेरू माता मंदिर
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 27 पर पलायथा के समीप
समरानियां बायपास बालाचर
जवाहर नवोदय स्कूल बरला रोड
(स्रोत्र—आई रेड)
ये बरतें सावधानी

शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं, सीट बेल्ट लगाएं, दुपहिया पर दो से जयादा नहीं बैठें, ऑटो कार में क्षमता से अधिक नहीं बैठें, यातायात संकेतकों का पालन करें, तेज रफ्तार में न चलें, ड्राइङ्क्षवग करते समय मोबाइल इस्तेमाल न करें, मुड़ते समय इंडिकेटर दें, वाहन से दूरी बनाकर चलें
पुलिस के स्तर पर तो काफी प्रयास किए जाते है। सड$क सुरक्षा अभियान चलाए जाते है। ट्रैक्टर-ट्रॉली और अवारा पशुओं के रिफ्लेक्टर लगाए जाते है। सड$कों पर गड्ढे, अंधे मोड़, झाडियों को लेकर एनएचएआई व सम्बंधित एजेंसी को अवगत कराकर दुरूस्त कराते हैं। लोगों को भी स्वअनुशासन अपनाना होगा। यातायात नियमों की गंभीरता से पालना करनी होगी। हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग करें और शराब आदि के नशे में वाहन नहीं चलाएं। परिजनों को भी जागरूक रहना होगा।
राजेश चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बारां

Hindi News / Baran / बारां जिले में हो रही हर माह 36 दुर्घटना, 13 की मौत, औसतन 45 हो रहे घायल

ट्रेंडिंग वीडियो