करीब 700 कट्टे पाल पर लगाकर रिसाव रोकने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन रिसाव की असल जगह मिल नहीं पाई और धीरे-धीरे रिसाव जारी है। रिसाव बढ़ जाने से आज सुबह तालाब की 15 फीट पाल टूट गई। पानी का तेज बहाव शुरू हो गया। हालांकि पानी का बहाव जंगल क्षेत्र की ओर है। एसडीआरएफ की टीम व जिला प्रशासन मौके पर पहुंचे।
पूर्व सीएम राजे ने जताई चिंता
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘देवरी (शाहबाद) के पास सिरसी तालाब की पाल क्षतिग्रस्त होने से वहां भयावह स्थिति बन गई है। मैं वहां से लगातार फीडबेक ले रही हूं। आप डरे नहीं, धैर्य बनाये रखें। हम सब आपके साथ हैं। मैं प्रशासन से भी संपर्क में हूं। आप चिंता ना करें शीघ्र ही हालात सामान्य होंगे।’
प्रशासन बस्तियों को खाली कराने में जुटा
जिला कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर तथा पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी भी मौके पर पहुंचे। जिला कलेक्टर ने बताया कि पूर्व में ही आशंका को देखते हुए लोगों को स्कूल व अन्य जगहों पर ठहराव के लिए व्यवस्था कर ली गई थी। उन्होंने बताया कि प्रशासन बस्तियों को खाली कराने में जुटा है।