scriptACB की कार्रवाई: कनिष्ठ सहायक और 2 दलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, राशि जारी करने के ऐवज में मांगे 20 हजार रुपए | ACB Action In Baran Junior Assistant And 2 Brokers Caught While Taking Bribe Of 20 Thousand For Releasing Amount | Patrika News
बारां

ACB की कार्रवाई: कनिष्ठ सहायक और 2 दलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, राशि जारी करने के ऐवज में मांगे 20 हजार रुपए

Baran News:एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक कल्याणमल मीणा के सुपरविजन में उपाधीक्षक पुलिस प्रेमचंद के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई की गई। इसके तहत मीणा व दोनों वैष्णव को 10 हजार की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

बारांJul 05, 2024 / 10:39 am

Akshita Deora

ACB Action In Baran: एसीबी बारां यूनिट ने गुरुवार को समाज कल्याण विभाग के कनिष्ठ सहायक व दो दलालों को 10 हजार की रिश्वत लेते गिरतार किया है।

एसीबी की बारां इकाई को फरियादी ने इस आशय की शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार महिला अत्याचार पीड़िता को मिलने वाली 1.50 लाख की राशि जारी करने के ऐवज में समाज कल्याण विभाग का कनिष्ठ सहायक अमरदीप मीणा, दलाल भरत वैष्णव, बनवारी लाल वैष्णव के माध्यम से प्रथम किस्त पर 10 एवं दूसरी किस्त पर 10 हजार कुल 20 हजार रुपए की मांग कर रहा है।
यह भी पढ़ें

लव मैरिज से नाराज परिजनों ने बेटी को जिंदा जलाया, पुलिस पहुंची तो श्मशान में अधजली लाश छोड़कर भागे, हाल देखकर फूट-फूटकर रोया पति

इस पर एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक कल्याणमल मीणा के सुपरविजन में उपाधीक्षक पुलिस प्रेमचंद के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई की गई। इसके तहत मीणा व दोनों वैष्णव को 10 हजार की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।

Hindi News / Baran / ACB की कार्रवाई: कनिष्ठ सहायक और 2 दलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, राशि जारी करने के ऐवज में मांगे 20 हजार रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो