घटना बाराबंकी जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। यहां गांव किनारे से गुजर रही सड़क किनारे एक परिवार झोपड़ी बनाकर रहता है। इस परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। गुरुवार को यहां दो बदमाश तांत्रिक बनकर पहुंचे। झोपड़ी के बाहर बैठी दो महिलाओं को उन्होंने अपने झांसे में ले लिया। दोनों बदमाशों ने ग्रह-नक्षत्रों को मंत्र और ज्ञान से ठीक कर उनकी माली हालत सुधारने की बात कही। उनकी बातें सुनकर युवती की मां और दादी बदमाशों के झांसे में आ गईं और ज्योतिषी समझकर उन्हें अपना हाथ दिखाने लगीं।
पीड़िता की दादी और मां ने बताया कि दोनों बदमाश थोड़ी देर रुकने के बाद वहां से चले गए। इसपर पीड़िता की दादी गांव की ओर चली गई और मां खेतों में गोबर के उपले पाथने चली गई। झोपड़ी में युवती अकेली देख दोनों बदमाश लौट आए और झोपड़ी के अंदर घुस गए। यहां दोनों ने युवती को बंधक बना लिया और बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान युवती चीखती-चिल्लाती रही और आरोपी मनमानी करते रहे। थोड़ी दूर पर मौजूद युवती की मां ने उसकी चीख-पुकार सुनी तो दौड़कर झोपड़ी में पहुंची। इसी बीच दादी भी आ गईं। दोनों ने झोपड़ी के अंदर का नजारा देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। दोनों ने बदमाशों को झोपड़ी के अंदर ही बंद कर दिया और शोर मचाकर गांव वालों को बुला लिया। ग्रामीणों ने दोनों की डंडों और लात-घूसों से जमकर धुनाई की और तांत्रिक वेषभूषा वाले कपड़े उतरवाए तो अंदर से वो पैंट शर्ट पहने मिले।
इसी बीच किसी ने रामनगर पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की पहचान थाना सफदरगंज के बाकीपुर गांव निवासी राहुल और मनोज पुत्र बिहारी लाल के रूप में हुई है। रामनगर थाना प्रभारी रत्नेश पांडेय ने बताया कि युवती का मेडिकल कराया जा रहा है और आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि मामले की विवेचना की जा रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है। अदालत में पीड़िता के बयान कराकर जल्द ही आरोप पत्र दाखिल करवाया जाएगा।