शादी के बाद दोनों भूपेंद्र के गांव सरसंडा में रहने लगे, और दुल्हन ने परिवार के सभी सदस्यों का विश्वास जीत लिया। लेकिन दूसरी ही महीने में, दुल्हन ने अपने असली इरादे उजागर कर दिए। उसने अपने पिता अरविंद बहादुर सिंह चौहान और भाई अमन सिंह चौहान को घर बुला लिया। इसी दौरान एक रात, जब ससुराल के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे, तब दुल्हन ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर घर में रखी करीब एक लाख रुपए की नकदी और परिवार के सभी गहनों को चुराकर फरार हो गई।
जब सुबह परिवार के सदस्यों की आँख खुली तो घर में मौजूद नकदी और गहने गायब पाए गए। भूपेंद्र और उसके परिवार ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी और शिकायत दर्ज कराई। मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने पुष्टि की है कि पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर दुल्हन, उसके पिता अरविंद बहादुर सिंह चौहान, और भाई अमन सिंह चौहान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इस धोखाधड़ी की वारदात की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस को इस बात की भी जांच करनी है कि कहीं इस घटना के पीछे किसी ठग गिरोह का हाथ तो नहीं है। क्योंकि कई मामलों में देखा गया है कि गिरोह के सदस्य शादी के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और बाद में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।
भूपेंद्र के परिवार के अनुसार दुल्हन ने शादी के बाद परिवार का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उसने बड़ी ही चालाकी से घरवालों का विश्वास जीता और जब मौका मिला, तो अपने पिता और भाई के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दे दिया। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग इस मामले को लेकर हैरान और चिंतित हैं और मांग कर रहे हैं कि इस तरह की ठगी के मामलों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
मोहम्मदपुर खाला थाना पुलिस अब इस बात की तहकीकात कर रही है कि दुल्हन की मंशा शुरू से ही ठगी करने की थी या फिर किसी परिस्थिति के चलते उसने ऐसा कदम उठाया। पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही सच्चाई का खुलासा होगा।
इस घटना ने एक बार फिर से समाज में मौजूद शादी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी के मामलों को उजागर किया है। इस तरह की घटनाएं न केवल समाज में डर का माहौल पैदा करती हैं बल्कि शादी जैसे पवित्र रिश्ते को भी सवालों के घेरे में ला खड़ा करती हैं। पुलिस को उम्मीद है कि वे जल्द ही इस मामले में दुल्हन और उसके परिवार को गिरफ्तार कर ठगी के शिकार भूपेंद्र और उसके परिवार को न्याय दिला पाएंगे।