दरअसल, 02553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस जब दोपहर 1 बजे बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो इसका ड्राइवर ट्रेन से उतरकर आराम करने चला गया। ट्रेन जब काफी देर तक स्टेशन पर खड़ी रही तो यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर जाकर पूछताछ की। पूछताछ में यह बात सामने आई कि ट्रेन के लोको पायलट की ड्यूटी खत्म हो गई है। इसी वजह से उसने ट्रेन को आगे ले जाने से इनकार कर दिया और आराम करने चला गया।
यात्रियों ने जब स्टेशन मास्टर से दूसरे ड्राइवर की व्यवस्था करने को कहा तो उन्होंने अपने हाथ खड़े कर दिए। इस रवैये से नाराज यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा कर दिया। नाराज यात्रियों ने दूसरी ट्रेन को भी जबरदस्ती रुकवा दिया। स्थिति बिगड़ता देखकर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची।
मायूस चेहरा, झुकी हुई नजरें…पाकिस्तान से लौटी अंजू का एक्सक्लूसिव वीडियो आया सामने
अधिकारियों ने लोको पायलट से की मिन्नतहंगामा बढ़ता देखकर अधिकारियों ने लोको पायलट से काफी मिन्नतें की, जिस पर वह ट्रेन को आगे ले जाने जाने के लिए तैयार हुआ। एक मामला खत्म हुआ ही था कि बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर दूसरे लोको पायलट ने शाम करीब 5 बजे 15205 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस को लाकर खड़ा कर दिया। इस बार भी यात्रियों ने काफी हंगामा किया और काफी विनती के बाद लोको पायलट ट्रेन ले जाने के लिए तैयार हुआ।